मौत के बाद जिन्दा हुए Cricketer Heath Streak, मौत की खबर पर किया रिएक्ट, Sehwag ने कहा- YAMRAJ को शुक्रिया!

0

Heath Streak: क्रिकेट के मैदान पर तो आपने कई बार चमत्कार होते हुए सुने होंगे लेकिन असल जिंदगी में भी कई बार चमत्कार होते हैं ये बात जिम्बाब्वे के महान क्रिकेटर हीथ स्ट्रीक ने साबित कर दिया. बीते दिन जिस हीथ स्ट्रीक की मौत की खबर आई थी आज वह जिन्दा हो गये हैं. जी हां, हीथ स्ट्रीक जिन्दा हैं और इस खबर की पुष्टि उन्होंने खुद व्हाट्सएप चैट की द्वारा की.

मौत के बाद हुए जिन्दा हीथ स्ट्रीक

दरअसल, बीती रात खबर आई कि जिम्बाब्वे के महान क्रिकेटर और पूर्व कप्तान हीथ स्ट्रीक का 49 साल की उम्र में निधन हो गया है. उनकी मौत की अफवाह ने सभी क्रिकेटरों को भी हैरान कर दिया था, जिस पर कई पूर्व क्रिकेटरों ने अपना शौक भी जाहिर किया था. लेकिन अब खबर है कि वह जिंदा हैं और ठीक हो रहे हैं. बता दें कि स्ट्रीक जिम्बाब्वे के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटरों में से एक हैं जिन्होंने राष्ट्रीय टीम के लिए 254 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं.

गौरतलब है कि हीथ स्ट्रीक पिछले कई महीनों से कैंसर से जूझ रहे हैं. जिसके चलते उनका पहले ब्रिटेन और फिर साउथ अफ्रीका में इलाज भी हुआ. जिसके बाद मंगलवार (22 अगस्त) को खबर आई कि हीथ स्ट्रीक का 49 साल की उम्र में निधन हो गया. लेकिन फिर जिम्बाब्वे के पूर्व क्रिकेटर हेनरी ओलोंगा का एक पोस्ट सामने आया जहां हीथ स्ट्रीक ने खुद को अलाइव बताया. ओलोंगा ने कहा कि मैं पुष्टि करता हूं कि हीथ स्ट्रीक के निधन की अफवाहों को बहुत बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया है. मैंने अभी उनसे सुना है कि तीसरे अंपायर ने उन्हें वापस बुला लिया है. वह बिल्कुल जीवित हैं.

मौत की खबर से परेशान हैं स्ट्रीक

बता दें कि, हरफनमौला क्रिकेटर स्ट्रीक ने एक अखबार को दिए इंटरव्यू में अफवाहों को खारिज किया. उन्होंने कहा कि मैं ये सुनकर बहुत परेशान हूं कि किसी के गुजर जाने जैसी बड़ी बात बिना पुष्टि के फैलाई जा रही है, खासकर हमारे सोशल मीडिया के युग में.” हीथ स्ट्रीक ने बताया कि लंबे समय से बीमारी से पीड़ित हैं और जिम्बाब्वे में उनका इलाज चल रहा है

क्रिकेट जगत ने जताया था दुख

बता दें, इससे पहले हीथ स्ट्रीक की मौत पर क्रिकेट जगत ने दुख जताया था. इसके साथ ही उनके खिलाफ खेलने वाले भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग, साथ ही वीवीएस लक्ष्मण और अनिल कुंबले ने भी सोशल मीडिया पर स्ट्रीक को श्रद्धांजलि दी. लेकिन बाद में वीवीएस लक्ष्मण ने उनके जिन्दा होने की खबर पर ख़ुशी भी जताई. बता दें कि स्ट्रीक ने अपने वनडे करियर का सर्वश्रेष्ठ स्पैल भारत के खिलाफ ही डाला था. 1997 में बुलावायो में खेले गए वनडे मैच में उन्होंने 32 रन देकर 5 विकेट लिए थे. जहां जिम्बाब्वे ने वह मैच 8 विकेट से जीता था.

ये भी पढ़ें- BRICS Summit में पारंपरिक नृत्य से हुआ PM Modi का स्वागत, गूंजे ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ के नारे

हीथ स्ट्रीक का इंटरनेशनल करियर

गौरतलब है हीथ स्ट्रीक कई इंटरनेशनल टीमों और फ्रैंचाइज़ी टीमों को कोचिंग दे चुके हैं. वह इंडियन प्रीमियर लीग यानि आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात लायंस जैसी टीमों के कोचिंग दे चुके हैं. इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बात करें तो उन्होंने बांग्लादेश और जिम्बाब्वे टीमों को कोचिंग दी है. स्ट्रीक जिम्बाब्वे के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटरों में से एक हैं जिन्होंने राष्ट्रीय टीम के लिए 254 अंतर्राष्ट्रीय मैच में अपने देश के लिए 4933 रन बनाने के साथ-साथ 455 विकेट भी लिए हैं. बता दें, स्ट्रीक टेस्ट में 1000 रन और 100 विकेट और वनडे में 2000 रन और 200 विकेट लेने वाले जिम्बाब्वे के एकमात्र खिलाड़ी हैं.

ये भी पढ़ें- Raksha Bandhan पर दिल्ली आएंगी PM Modi की Pakistani बहन, 30 साल से बांध रही प्रधानमंत्री को राखी

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

 

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.