Hathras Stampede: हाथरस भगदड़ को लेकर पटना सिविल कोर्ट में भी केस दर्ज, घटना के बाद से भोले बाबा फरार

0

Hathras Stampede: यूपी के हाथरस में बीते दिनों एक सत्संग के दौरान भगदड़ हुई थी इस भगदड़ में 121 लोगों की जान चली गई थी। वहीं, इसको लेकर पटना सिविल कोर्ट में केस दर्ज किया गया है भोले बाबा पर पटना में मुकदमा दर्ज किया गया है भाई इस मामले में पहले यूपी से मामला दर्ज किया जा चुका है यूपी पुलिस हरबिंदु पर जांच कड़े तरीके से कर रही है साथ ही भोले बाबा की संपत्ति की भी जानकारी ली जा रही है अब पटना में मुकदमा दर्ज होने के बाद भोले बाबा की मुश्किलें बढ़ती हुई दिखाई दे रही है।

2 जुलाई को हुई थी भगदड़ 

आपकी जानकारी के लिए बता दें की हाथरस में भगदड़ 2 जुलाई को स्वयंभू संत और उपदेश नारायण साकार हरि उर्फ भोले बाबा के सत्संग के दौरान हुई थी इसमें 121 लोगों ने अपनी जान गवा दी थी जिसमें ज्यादातर महिलाएं शामिल थी यूपी में दर्ज एफआईआर के अनुसार कार्यक्रम में 2.50 लाख से अधिक लोग शामिल हुए थे जबकि प्रशासन ने केवल 80 हजार लोगों की ही अनुमति दी थी फिर के अनुसार सत्संग आयोजकों ने सबूत छुपा कर तथा बाबा के भक्तों की चप्पल और अन्य सामान के पास खेतों में फेंक कार्यक्रम में मौजूद लोगों की वास्तविक संख्या छुपाने की कोशिश की थी।

ऐसा बताया जा रहा है कि भगदड़ तब मच्छी जब कई श्रद्धालु बाबा के पैरों की चरण राज लेने के लिए दौड़े थे उनका मानना है कि उसे उनके सभी बीमारियां ठीक हो सकती हैं और घर में खुशहाली आ सकती है वहीं इस हादसे के बाद भोले बाबा फरार हो गए हैं।

कोरोना काल के बाद बने थे बाबा

जानकारी में पता चला कि सूरजपाल जाटव की बाबा बनने की कहानी कोरोना काल के बाद शुरू हुई थी इस दौरान उसके भक्तों ने संपत्ति भी बने यही वजह है कि 2020 और उसके बाद के जमीन आवंटन संबंधी फाइलों को खंगाल जा रहा है जिस पर संपत्ति का खुलासा होगा और उसके रिपोर्ट को प्रशासन को सौंप दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें- Delhi Tomato Price: दिल्ली में टमाटर की कीमतों से हुआ लोगों का चेहरा लाल, खुदरा कीमतों में आया उछाल

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें, आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.