क्या बदल गया देश का नाम….! G20 शिखर सम्मेलन में PM Modi के सामने दिखी ऐसी नेम प्लेट!
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने नई दिल्ली के प्रगति मैदान के भारत मंडप में जी-20 सम्मेलन के शुभारंभ भाषण में विश्वभर से आए हुए प्रतिनिधियों को संबोधित किया। इस दौरान बैठक में पीएम मोदी के टेबल पर INDIA की जगह BHARAT का टैग उनके सामने रखा गया। इसके बाद अटकलों का बाजार तेज हो गया, कि केंद्र सरकार देश के आधिकारिक शीर्षक INDIA को बदलकर BHARAT करने का प्रस्ताव आगामी विशेष संसद सत्र में लेकर आ सकती है। आजकल देश के नाम को लेकर राजनीति काफी गरमाई हुई है, इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को जी-20 शिखर सम्मेलन में अपना उद्घाटन भाषण दिया। उसमें पीएम की सीट पर ‘BHARAT’ देश टैग लगा हुआ है।
ये भी पढ़ें- BJP की परिवर्तन यात्रा में महिला डांसर का जलवा, भीड़ बुलाने के लिए टिकट दावेदार ने अपनाया अनोखा तरीका
विपक्ष ने साधा सरकार पर निशाना
दरअसल, 9 सितंबर को राष्ट्रपति भवन की ओर से जी-20 रात्रिभोज के निमंत्रण में ‘प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया’ की जगह ‘प्रेसिडेंट ऑफ भारत’ लिखा था, जिसे पढ़े जाने के बाद राजनीतिक विवाद उत्पन्न हो गया। इसके बाद से इन अटकलों को बल मिला, कि केंद्र सरकार देश का शीर्षक इंडिया से बदलकर भारत कर सकती है। इसको लेकर विपक्ष ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है, कि देश के संविधान से खिलवाड़ करने का प्रयास है, क्योंकि उनके द्वारा बनाये गये गठबंधन के नाम में INDIA (इंडिया नेशनल डेवलपमेंट इंक्लूसिव अलायंस) लिखा है।
ये भी पढ़ें- Jawan को लेकर Madhuri-Karan में दिखी बेताबी, कहा- ‘थिएटर में देखने के लिए इंतजार…’
ध्यान भटकाने का प्रयास कर रही सरकार
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी फिलहाल विदेशी दौरे पर है। शुक्रवार (8 सितंबर) को बेल्जियम की राजधानी ब्रुसेल्स में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, देश का नाम परिवर्तन विवाद पर बात करते हुए इसे ध्यान भटकाने वाली रणनीति करार दिया। उन्होंने कहा, कि केंद्र सरकार ने विपक्ष से घबराकर यह प्रतिक्रिया दी है, सरकार में डर है और इस बात से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काफी परेशान है, इसलिए वह देश का नाम बदलने को लेकर बेताब हैं।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.