क्या Ajit Pawar को Sharad Pawar ने माफ कर दिया है? इशारों-इशारों में कहा- “पार्टी में सब कुछ ठीक…”

0

Sharad Pawar On Ajit Pawar: महाराष्ट्र की सियासत लगातार करवटें बदल रही है. इसी बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के मुखिया शरद पवार का बड़ा बयान सामने आ रहा है. शरद पवार ने कहा है कि अजित पवार पार्टी के नेता हैं. बारामती में 25 अगस्त को शरद पवार ने कहा कि इसमें कोई मतभेद नहीं है कि अजित हमारे नेता हैं, एनसीपी में कोई टूट नहीं हुई है.

आगे एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने कहा कि किसी दल में फूट कैसे पड़ती है? ऐसा तब होता है जब राष्ट्रीय स्तर पर कोई बड़ा समूह दल से अलग हो जाता है. परंतु आज हमारी पार्टी में ऐसी कोई स्थिति नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि कुछ नेताओं ने जरूर अलग रुख अपनाया परंतु इसे फूट नहीं कहा जा सकता. वे लोकतंत्र में ऐसा कर सकते हैं.

कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले ने दिया था बयान

एनसीपी की कार्यकारी अध्यक्ष और सांसद सुप्रिया सुले ने शरद पवार के बयान से एक दिन पहले ही पार्टी में टूट की बात से इनकार किया था. एक प्रमुख समाचार एजेंसी के मुताबिक 24 अगस्त को सुप्रिया सुले ने कहा था कि पार्टी में कोई टूट नहीं हुई है और भाजपा केवल कुछ विधायकों को सत्ताधारी गठबंधन की तरफ लाने में कामयाब हुई है.

ये भी पढ़ें- मच्छरदानी पहन मूवी स्क्रीनिंग पर पहुंची Uorfi Javed, लोगों ने कहा- “मैम आपको मच्छर भी…”

गौरतलब है कि पिछले महीने जुलाई में शरद पवार के भतीजे अजित पवार के नेतृत्व में एनसीपी में बड़ी बगावत देखने को मिली थी. जब पार्टी का एक धड़ा एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली महाराष्ट्र सरकार में शामिल हो गया था. वहीं अजित पवार समेत पार्टी के 9 विधायक शिंदे मंत्रिमंडल का हिस्सा बन गए थे. अजित पवार को उपमुख्यमंत्री का पद मिला था.

बता दें कि अजित पवार के साथ सरकार में शामिल होने वाले एनसीपी नेताओं में छगन भुजबल, धनंजय मुंडे, अनिल पाटिल, दिलीप वलसे पाटिल, धर्मराव अत्राम, संजय बनसोड़े, अदिति तटकरे और हसन मुश्रीफ थे. वहीं इनमें भुजबल, धनंजय मुंडे, हसन मुश्रीफ जैसे नेता शरद पवार के बेहद करीबी माने जाते थे.

गौरतलब है की कि अजित पवार के नेतृत्व में एनसीपी के कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल भी शरद पवार के साथ बगावत करते  हुए  साथ चले गए. वहीं बगावत से एक महीना पहले ही जून में पार्टी के स्थापना दिवस पर शरद पवार ने सुप्रिया सुले के साथ प्रफुल पटेल को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया था.

ये भी पढ़ें- अंतरराष्ट्रीय कुश्ती महासंघ ने किया WFI का सदस्यता रद्द, जानिए क्या सदस्यता जाने के पीछे की कहानी

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.