Haryana Politics: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कांग्रेस पर निशाना साधा है उन्होंने कहा कि देश के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है कि एससी और एसटी का आरक्षण धर्म के आधार पर दूसरों को दिया गया यही काम कांग्रेस ने कर्नाटक के अंदर किया है, यही काम टीएमसी की नेता कर रही हैं। एक सोची समझी योजना के तहत देश के अंदर भाईचारे को खराब करने का काम किया जा रहा है लेकिन, देश के लोग समझ चुके हैं।
इनके चेहरे को देख चुके हैं और अब आने वाले समय के अंदर कांग्रेस का सुपड़ा साफ हो जाएगा। सीएम नायब सिंह सैनी ने आगे कहा कि जिस प्रकार से इन्होंने झूठ बोलकर ये नींव खड़ी की है. ये नींव गिर जाएगी इस नींव के नीचे कोई मजबूती नहीं है कांग्रेस और घमंडिया गठबंधन की जो नींव खड़ी हुई है, ये झूठ के ऊपर खड़ी हुई है और ये ढह जाएगी।
रणदीप सुरजेवाला पर भी साधा निशाना
मुख्यमंत्री ने कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला के 80 सीटों वाले बयान पर ध्यान दिया और उनके खिलाफ उठाए गए आरोपों का किया मुक़ाबला उन्होंने कहा कि सुरजेवाला को खुद बताना चाहिए कि वह किस सीट से चुनाव लड़ेंगे, और यह भी कहा कि जब वे सत्ता के अंदर थे तो उनको अहंकार था उन्हें नीचे गरीब व्यक्तियों का समर्थन नहीं मिलता था, लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने जिन समस्याओं का समाधान किया जिन्हें गरीब लोगों ने महसूस किया था। उन्होंने खनौरी के प्रदर्शन में टीएमसी नेताओं के भाग लेने को भाईचारा खराब करने का आरोप लगाया।
ऐतिहासिक फैसले से गरीबों का सपना साकार हो सकेगा
सीएम नायब सिंह सैनी ने एक्स पर पोस्ट कर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 3 करोड़ नए घर बनाए जाने के फैसले का स्वागत किया उन्होंने लिखा कि पीएम मोदी की अध्यक्षता में NDA सरकार 3.0 की पहली कैबिनेट बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत देश में 3 करोड़ नए घर बनाए जाने के ऐतिहासिक फैसले से गरीबों के पक्के आवास का सपना साकार हो सकेगा इस अभूतपूर्व निर्णय के लिए माननीय प्रधानमंत्री एवं केंद्रीय कैबिनेट का अभिनंदन।
ये भी पढ़ें- Madan Sahani Statement On Rail Ministry: क्या रेल मंत्रालय नहीं मिलने से JDU नाराज? मदन सहनी ने दी प्रतिक्रिया
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें, आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।