Haryana सरकार ने बुलडोजर मॉडल से तोड़ी 1200 से ज्यादा इमारतें, मुस्लिम समुदाय ने लगाए गंभीर आरोप

0

Nuh Violence: कुछ समय पहले हरियाणा के नूंह में दो समुदायों के बीच हिंसा देखने को मिली थी. जिस पर अब पुलिस की कार्रवाई जारी है. नूंह में फैली हिंसा में अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि इस पूरी घटना में 80 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. जिसके बाद अब तेजी से बुलडोजर कार्रवाई की जा रही है, खट्टर सरकार ने योगी का बुलडोजर मॉडल अपना लिया है. बताया जा रहा है कि राज्य में अब तक 1200 से ज्यादा इमारतें ध्वस्त की जा चुकी हैं, जिनमें घर और दुकानें भी शामिल हैं. वहीं, बीजेपी शासित राज्य में मुस्लिम समुदाय ने खट्टर सरकार पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि उनके मकान अवैध तरीके से तोड़े जा रहे हैं.

मुसलमानों के मकानों पर अवैध अतिक्रमण

रिपोर्ट के मुताबिक, नूंह जिले में महज पांच दिनों में 1,208 इमारतें और अन्य ढांचों को ध्वस्त कर दिया गया, जिनमें से ज्यादातर मुस्लिम समुदाय के हैं. स्थानीय लोगों का आरोप है कि जो संपत्तियां ध्वस्त की गईं वह अवैध नहीं थीं, फिर भी उन्हें ढहा दिया गया. बता दें कि इससे पहले 7 अगस्त को पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय ने इस मामले में हस्तक्षेप कर हरियाणा सरकार से इस कार्रवाई पर रोक लगा दी थी लेकिन राज्य में अभी भी कुछ जगहों पर ऐसे मामले सामने आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें: बैगी ब्लू ब्लेज़र और ब्लैक ब्रैलेट में दिखीं Nora Fatehi, नेटिज़न्स ने ‘गरम मसाले’ से की तुलना

मुसलमानों ने लगाए सरकार पर आरोप

राज्य के मुसलमानों ने सरकार पर मकानों और दुकानों पर बुलडोजर की कार्रवाई करने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि प्रशासन की ओर से कोई नोटिस या सूचना नहीं दी गयी. बुलडोजर सीधे उनके घरों और दुकानों पर पहुंचे और उन्हें ध्वस्त कर दिया. रिपोर्ट में खेरली कांकर गांव के लियाकत अली ने भी सरकार पर उनके शोरूम को अवैध तरीके से तोड़ने का आरोप लगाया है. इसी तरह नूंह जिले के कई गांवों और कस्बों में रहने वाले मुसलमानों का भी कहना है कि वैध होने के बावजूद उनके घर और दुकानें तोड़ी जा रही हैं.

ये भी पढ़ें: Prithvi Shaw ने इंग्लैंड में रचा इतिहास, दूसरा दोहरा शतक जड़ ठोकी World Cup की दावेदारी

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.