Haryana Floor Test: कल से ही हरियाणा की राजनीति सुर्खियों में है, दरअसल कल खबर आई की मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया, जिसके बाद शाम तक ही नए मुख्यमंत्री के रूप में नायब सिंह सैनी ने शपथ लिया. वहीं आज हरियाणा सरकार के लिए बड़ा महत्वपूर्ण दिन था. दरअसल आज नायब सरकार को विधानसभा के अंदर अपना विश्वास मत पेश करना था. एक लंबे बहस के बाद आज हरियाणा विधानसभा के अंदर नायब सरकार ने विश्वास मत हासिल किया.
दुष्यंत चौटाला को लगा झटका
वहीं आज विश्वास मत से पहले खट्टर सरकार में उप मुख्यमंत्री रहे दुष्यंत चौटाला को बड़ा झटका लगा, दरअसल आज दुष्यंत चौटाला की पार्टी जननायक जनता पार्टी यानी जेजेपी ने व्हिप जारी कर सभी विधायकों से ये कहा था की वो विधानसभा के उपस्थित न रहे. लेकिन जेजेपी के चार विधायक आज विधानसभा में मौजूद रहे और उन्होंने सरकार के पक्ष में वोट भी किया. राज्य की नायब सरकार ने आज विश्वास मत अपने नाम किया.
ये भी पढ़ें:-Adani समूह के स्टॉक पर लगा बड़ा झटका, शेयर बाजार में गिरावट का दिखा असर
क्या बोले नायब सिंह सैनी
वहीं राज्य के ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आज विधानसभा में बोलते हुए कहा कि “पार्टी ने जो जिम्मेदारी मुझे दी है, मैं उसी को निभा रहा हूं. बीजेपी के काम को देखते हुए ही लोग कह रहे हैं फिर एक बार मोदी सरकार.” विधानसभा में विश्वास मत पर बोलते हुए नायब सिंह सैनी ने कहा कि “पिछले साढ़े नौ सालों में मनोहर लाल सरकार ने हरियाणा में बड़ा अच्छा काम किया.” वहीं विधानसभा में बोलते हुए आज पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अपने विधायक पद से इस्तीफा दिया.
ये भी पढ़ें:- किसानों को मिली Delhi में महापंचायत करने की इजाजत, पुलिस ने शर्तों के साथ दिए परमिशन
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.