Delhi में गत दिनों आई बाढ़ पर Kejriwal के आरोपों पर हरियाणा के CM का बड़ा बयान

0

Manohar Lal Khattar: राजधानी में पिछले कई दिनों तक हुई बारिश के कारण बाढ़ आने से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हरियाणा सरकार पर आरोपों की झड़ी लगा दी। वहीं, अब हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बड़ा एक्शन लिया है। दिल्ली में आईटीओ बैराज ना खोलें जाने के कारण सीएम खट्टर ने चीफ इंजीनियर संदीप तनेजा को सेवाओं से सस्पेंड कर दिया है। इसके अलावा एसई तरूण अग्रवाल और एक्सईएन मनोज कुमार को चार्जशीट करने के आदेश दिए हैं. वहीं बैराज पर तैनात एसडीओ मुकेश कुमार को चार्जशीट किया है।

जांच के बाद की गई कार्रवाई

दिल्ली में आई बाढ़ के लिए सीएम केजरीवाल ने हरियाणा सरकार को जिम्मेदार ठहराया था. दिल्ली में ITO के पास बने बैराज में 32 में से 4 गेट को नहीं खोला गया था. सरकार पर लापरवाही के आरोप लगने के बाद सीएम खट्टर ने जांच के लिए एक फैक्ट फाइंडिंग कमेटी बनाई थी. सिंचाई विभाग के 2 चीफ इंजीनियरों को इसकी जांच का जिम्मा सौंपा गया था. जिसको लेकर अब आई रिपोर्ट के आधार पर सीएम खट्टर ने एक्शन लिया है.

ये भी पढ़ें: Sherlyn Chopra Video: Bollywood अभिनेत्री ने जताई Rahul Gandhi से शादी करने की इच्छा, रखी कई शर्ते

दिल्ली में अब नहीं आएगी बाढ़

बैराज के गेट ना खुलने को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हरियाणा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा था कि चार गेट ना खुलने से दिल्ली में बाढ़ आई है. अगर समय रहते गेट खोल दिए जाते तो पानी दिल्ली से बाहर निकल जाता. जिसके बाद सीएम खट्टर ने मामले की पूरी निष्पक्षता से जांच के लिए कमेटी का गठन किया था. आपको बता दें कि बैराज के चार गेट ना खुलने पर नौसेना के जवानों को तैनात किया गया था. करीब 20 घंटे बाद एक गेट खुल पाया था. जिसके बाद सभी जाम गेटों को खोला गया था.

आपको बता दें कि जुलाई महीने में यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने से दिल्ली में बाढ़ आ गई थी. लेकिन अब हरियाणा सरकार बाढ़ से निजात पाने के लिए यमुना नदी के ऊपर बांध बनाने की योजना पर काम कर रही है. अब हरियाणा सरकार हथिनी कुंड बैराज पर बांध बनाने वाली है. जिससे दिल्ली में बाढ़ की समस्या फिर नहीं आएगी.

ये भी पढ़ें: Rahul Gandhi पर Smriti Irani का बड़ा आरोप, महिला सांसदों को देखकर किया गलत इशारा

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.