Haryana Bus Accident: महेंद्रगढ़ में हुए बस हादसे में 6 बच्चों की मौत, केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जताया दु:ख

0

Haryana Bus Accident: हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां बच्चों से भरी एक स्कूल बस पलट गई। इसमें छह बच्चों की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गए हैं। बता दें कि, निजी स्कूल जीएल पब्लिक स्कूल की बस में करीब 35 बच्चे सवार थे। यह घटना जिले के कनीना उपमंडल के गांव उन्हाणी के पास हुई है।

नशे में था स्कूल बस का ड्राइवर

मिली जानकारी में कहा गया कि, जिस स्कूल बस का एक्सीडेंट हुआ, उसका ड्राइवर शराब के नशे में गाड़ी चला रहा था। लोगों का कहना है कि बस काफी तेज रफ्तार में थी और संतुलन बिगड़ने के बाद पेड़ से टकरा गई। इससे बड़ा हादसा हो गया और कई बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस ने कही जांच की बात 

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, बस में कुल 25 से 30 बच्चे सवार थे। घायल बच्चों को अस्पताल ले जाया गया। मामले की जांच अभी भी जारी है। इस बात की जांच की जाएगी कि ड्राइवर सो रहा था या वह नशे में था। उसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जायेगी। आज ईद पर सभी सरकारी दफ्तरों और स्कूलों में छुट्टियां हैं। इसके बाद भी निजी स्कूल ने छुट्टियां घोषित नहीं कीं।

 

amit shah tweet

 

हरियाणा के महेंद्रगढ़ में स्कूल बस हादसे में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दुख जताया है । अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा है कि “हरियाणा के महेंद्रगढ़ में स्कूल बस का दुर्घटनाग्रस्त होना बेहद दुःखद है। मेरी संवेदनाएं मृतक बच्चों के शोक संतप्त परिजनों के साथ है। ईश्वर उन्हें यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें। स्थानीय प्रशासन के द्वारा घायल बच्चों को सहायता पहुंचाई जा रही है। उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

 

ये भी पढ़ें- Haryana Bus Accident: महेंद्रगढ़ में दुःखद हादसा, स्कूल बस पलटने से 6 बच्चों की मौत 15 घायल

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.