Dengue के डंक से कराह रहा हरिद्वार, अब तक सामने आए 500 नए मामले, लोगों में दहशत

0

Haridwar News: जिले में डेंगू के मामले तेजी से फैल रहे हैं. शुक्रवार को एलाइजा जांच में 10 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई. नए मामले के साथ जिले में डेंगू मरीजों की संख्या 500 तक पहुंच गई है. इनमें सबसे ज्यादा 147 मामले हरिद्वार नगर निगम क्षेत्र से हैं.

डेंगू के डंक ने खोली प्रशासन की पोल

डेंगू के लगातार बढ़ते मामलों ने हरिद्वार नगर निगम प्रशासन के डेंगू के खात्मे को लेकर किए जा रहे दावों की पोल खोलकर रख दी है. वार्डों में कीटनाशक दवा के छिड़काव के नाम पर खानपूर्ति की जा रही है. डेंगू का डंक बेलगाम होता जा रहा है. लगातार डेंगू के नए-नए मामले सामने आ रहे हैं. बीते साल के मुकाबले जिले में डेंगू के मरीज करीब दोगुने हो चुके हैं. बावजूद इसके जिम्मेदार महकमा डेंगू के खात्मे को लेकर जमीनी स्तर पर कार्य करने के बजाए कागजी खानपूर्ति में जुटा है.

ये भी पढ़ें- PM Modi ने Swaminathan को याद करते हुए लिखा ब्लॉग, कहा- उनके दिल में एक किसान बसता था

हरिद्वार प्रशासन ने उठाया कदम

हैरान करने वाली बात यह कि जिले में अब तक डेंगू के सर्वाधिक 147 मामले हरिद्वार नगर निगम क्षेत्र से आए हैं. जो नगर निगम प्रशासन के दावे की पोल खोल रहा है. हालांकि नगर निगम प्रशासन की ओर से जन जागरूकता के साथ-साथ लगातार कीटनाशकों का छिड़काव और फॉगिंग का दावा किया जा रहा है. पांच स्प्रे टैंकर, पांच फॉगिंग मशीन लगाने की भी बात की जा रही है. नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती ने बताया कि नगर निगम को छह जोन में बांट दिया गया है. छह जोन में 101 फॉगिंग मशीन तथा दो-दो फॉगिंग स्प्रे मशीन से भी प्रत्येक जोन में कीटनाशक का छिड़काव कराया जा रहा है. उन्होंने यह भी बताया कि अभियान और तेज किया जाएगा. साथ ही डेंगू को लेकर सतर्कता बरतने की हिदायत भी दी है.

ये भी पढ़ें- केंद्रीय मंत्री साध्वी ज्योति पहुंची Bengal, TMC के आरोपों को बताया निराधार

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.