Team India को बड़ा झटका, Hardik Pandya वर्ल्ड कप 2023 से बाहर, ICC ने शेयर किया पोस्ट

0

Hardik Pandya Ruled Out: भारतीय टीम का कारवां विश्व कप 2023 में सेमीफाइनल की ओर बढ़ गया है. इस बीच शनिवार की सुबह टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका लेकर आई है. जहां खबर है कि भारत के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 से बाहर हो गए हैं. उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ मैच के दौरान चोट लग गई थी, जिसके बाद से वह लगातार टीम से बाहर हैं. इसी कड़ी में आईसीसी ने बड़ा अपडेट देते हुए पंड्या के पूरे वर्ल्ड कप से बाहर होने की पुष्टि की है. उनकी जगह तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को टीम में शामिल किया गया है.

अफ्रीका टीम से जुड़ेंगे कृष्णा

गौरतलब है कि हार्दिक पंड्या पिछले 3 मैचों से टीम से बाहर थे. कयास लगाए जा रहे थे कि वह सेमीफाइनल तक टीम में वापसी करेंगे, लेकिन वह वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं. पंड्या की जगह प्रसिद्ध कृष्णा टीम में शामिल करने की मंजूरी दे दी। वह रविवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विश्व कप मैच में शामिल होंगे.

ये भी पढ़ें- Nepal में भूकंप से हाहाकार, अब तक 128 लोगों की मौत, राहत कार्य में जुटी सुरक्षा एजेंसियां

हरफनमौला खिलाड़ी की कमी खलेगी

इससे पहले, हार्दिक पंड्या को लेकर बीसीसीआई की ओर से अपडेट आ रहा था कि वह जल्द ही वापसी करने वाले हैं. लेकिन अब उन्हें पूरे विश्व कप से बाहर कर दिया गया है. हार्दिक पंड्या का टीम में शामिल नहीं होना भारतीय टीम के लिए बड़ा झटका है. अब भारत के पास एक मात्र ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा बचे हैं, जो गेंद और बल्ले दोनों से टीम को मैच जिताने में सक्षम हैं.

ये भी पढ़ें- राजधानी को प्रदूषण से मुक्ति दिलाने के लिए Delhi सरकार का बड़ा कदम, तमाम नियमों को बदला

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.