Hardik Pandya: मालदीव के राजनेता जाहिद रमीज और मंत्री मरियम शिउना की भारतीयों के खिलाफ नस्लवादी टिप्पणी की दुनिया भर में व्यापक निंदा हो रही है. इस बीच बॉलीवुड से लेकर खेल जगत की हस्तियां तक सभी इस लड़ाई में कूद पड़े हैं. वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मजाक उड़ाने और भारतीयों के खिलाफ बोलने वाले मालदीव के राजनेता को कड़ा जवाब दे रहे हैं. अब भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने भी मालदीव के मंत्री के बयान की आलोचना की है.
हार्दिक पंड्या ने क्या कहा?
हार्दिक पंड्या ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर इस बारे में पोस्ट करते हुए लिखा, मालदीव के मंत्री का भारतीयों के बारे में बयान निंदनीय और बेहद दुखद है. अपने मनमोहक समुद्र, खूबसूरत समुद्र तटों के साथ लक्षद्वीप यात्रा के लिए एक आदर्श स्थान है. उन्होंने कहा कि वह अपनी अगली छुट्टियों में लक्षद्वीप जाएंगे.
Extremely sad to see what’s being said about India. With its gorgeous marine life, beautiful beaches, Lakshadweep is the perfect get away spot and surely a must visit for me for my next holiday 🫶 #ExploreIncredibleIndia pic.twitter.com/UA7suQArLB
— hardik pandya (@hardikpandya7) January 7, 2024
ये भी पढ़ें- “भाजपा राम भक्तों पर बरसाएगी बम”, प्राण प्रतिष्ठा से पहले RJD MLA के बिगड़े बोल, बढ़ाई गई सुरक्षा
बॉयकॉट मालदीव ट्रेंडिंग में
मालदीव के राजनेताओं के दुर्व्यवहार के बाद सोशल मीडिया पर #BoycottMaldives ट्रेंड करने लगा. मशहूर हस्तियों सहित कई भारतीयों ने मालदीव की अपनी नियोजित यात्रा रद्द करने का दावा किया है. कई यूजर्स लक्षद्वीप के द्वीपों की तस्वीरें शेयर कर रहे हैं. इसके अलावा मशहूर हस्तियों ने भारतीय पर्यटन को बढ़ावा देने का आह्वान किया है.
बॉलीवुड सितारों ने भी किया सपोर्ट
बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम ने पर्यटकों को लक्षद्वीप द्वीप समूह की यात्रा करने की सलाह दी है. उन्होंने लिखा, “भारतीयों के अद्भुत आतिथ्य, अतिथि देव भव की कल्पना और विशाल समुद्री जीवन की खोज के साथ. लक्षद्वीप आपके लिए अवश्य घूमने लायक जगह है.”
ये भी पढ़ें- Ram Lalla की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम, रेड और येलो जोन में बंटी Ayodhya
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.