Hardik Pandya ने विंडीज बोर्ड पर लगाए संगीन आरोप कहा- ‘अगली बार बुलाएं तो ये बात ध्यान रखें’
Hardik Pandya: भारत के कार्यवाहक कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने बुधवार (2 अगस्त) को वेस्टइंडीज क्रिकेट की आलोचना की है. वनडे सीरीज 2-1 से जीतने के बाद पंड्या ने दौरे के संचालन को लेकर वेस्टइंडीज क्रिकेट पर कटाक्ष किया. जहां दूसरे वनडे में करारी हार के बाद भारतीय टीम ने जोरदार वापसी की और कैरेबियाई टीम को 200 रनों से हरा दिया. आखिरी वनडे में टीम इंडिया का प्रदर्शन शानदार रहा, जिस पर मैच के बाद कप्तान हार्दिक पंड्या ने भी टीम की तारीफ की और मेजबान टीम पर बयान दिया.
मैच के बाद नाखुश दिखे हार्दिक पंड्या
श्रृंखला के निर्णायक मैच में असाधारण प्रदर्शन के लिए अपनी टीम की सराहना करने के बाद पंड्या ने कहा, “मुझे उम्मीद है कि वेस्टइंडीज क्रिकेट खामियों पर ध्यान देगा और यह अगली बार ये सुनिश्चित करेगा कि मेहमान टीमों की बुनियादी आवश्यकताएं पूरी हों.
उन्होंने कहा कि यह हमारे हिसाब से अच्छे मैदानों में से एक था. जब हम अगली बार वेस्टइंडीज आएंगे तो चीजें बेहतर हो सकती हैं। उम्मीद है, वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड इस पर ध्यान दे कि कोई बाधा न हो. कप्तान हार्दिक ने कहा कि हम विलासिता की मांग नहीं कर रहे लेकिन हमें कुछ बुनियादी जरूरतों का ध्यान रखना होगा.
ये भी पढ़ें: सॉफ्ट हिंदुत्व की राह पर कांग्रेस, MP में कमलनाथ ने किया धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम का आयोजन
किन परेशानियों की बात कर रहे थे हार्दिक?
बता दें कि पंड्या फ्लाइट में देरी को लेकर बोर्ड पर तंज कस रहे थे. दरअसल, भारतीय टीम करीब चार घंटे तक एयरपोर्ट पर फंसी रही, जिसका खुलासा मैच के हार्दिक पंड्या ने अपने इंटरव्यू में किया. मैच के बारे में बात करते हुए पंड्या ने बताया कि मैच से पहले उनकी पूर्व कप्तान विराट कोहली से बातचीत हुई थी, जिसका फायदा उन्हें मैच में मिला.
ये भी पढ़ें: तेलंगाना के सीएम KCR का बड़ा बयान, कहा- ‘न तो NDA के साथ, न ही I.N.D.I.A के साथ’
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.