न्यूजीलैंड के खिलाफ नहीं खेलेंगे Hardik Pandya, चोट पर BCCI का बड़ा अपडेट, इंग्लैंड के खिलाफ भी सस्पेंस
Hardik Pandya Injury Update: बांग्लादेश के खिलाफ चोटिल हुए स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की चोट को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. जहां बताया जा रहा है कि पंड्या न्यूजीलैंड के खिलाफ अगला मैच नहीं खेलेंगे. ये खबर बीसीसीआई की ओर से आई है. बता दें कि स्टार ऑलराउंडर कल (19 अक्टूबर) हुए मैच में गेंदबाजी करते हुए फॉलो थ्रू में चोटिल हो गए थे, जिसके बाद वह मैदान पर नजर नहीं आए.
हार्दिक की चोट पर BCCI ने क्या कहा
बीसीसीआई ने इस खबर को अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स के माध्यम से एडवाइजरी साझा की. जिसमें उन्होंने लिखा, “टीम इंडिया के उप-कप्तान हार्दिक पांड्या को गेंदबाजी के दौरान क्षेत्ररक्षण करते समय बाएं टखने में चोट लग गई. जिसके बाद उन्हें स्कैन के लिए ले जाया गया और आराम की सलाह दी गई है.” एडवाइजरी में आगे कहा गया कि हार्दिक मेडिकल टीम की निगरानी में हैं और रविवार को धर्मशाला में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के मुकाबले में नहीं खेल पाएंगे.
ये भी पढ़ें- Virat Kohli Records: मॉडर्न मास्टर King Kohli ने Tendulkar को छोड़ा पीछे, बनाया ये रिकॉर्ड
इंग्लैंड के खिलफ खेलने पर भी सस्पेंस
बता दें कि 30 वर्षीय ऑलराउंडर (Hardik Pandya) 29 अक्टूबर को इंग्लैंड के खिलाफ मैच में भारतीय टीम से जुड़ेंगे. बीसीसीआई ने कहा, “वह बीसीसीआई की मेडिकल टीम की लगातार निगरानी में रहेंगे. वह 20 अक्टूबर को टीम के साथ धर्मशाला के लिए उड़ान नहीं भरेंगे और अब सीधे लखनऊ में टीम से जुड़ेंगे जहां भारत इंग्लैंड से खेलेगा.” ऐसे में अभी तक यह पुष्टि नहीं हुई है कि हार्दिक इंग्लैंड मैच के लिए फिट होंगे या नहीं. बता दें कि बाउंड्री की ओर जा रही एक गेंद को रोकने की कोशिश में हार्दिक पंड्या चोटिल हो गए, जिसके बाद उनका ओवर विराट कोहली ने पूरा किया.
ये भी पढ़ें- SA vs ENG Preview: पिछले मैच में करारी हार के बाद आमने-सामने होंगे Africa और England, देखें दोनों टीमों के आंकड़े
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.