Hardik Pandya की चोट पर बड़ा अपडेट, अफगानिस्तान सीरीज से हुए बाहर, क्या खेलेंगे आईपीएल?
Hardik Pandya Injury Update: भारतीय टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya Injury Update) विश्व कप 2023 के दौरान लगी चोट के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हैं. पिछले कुछ दिनों से उनकी वापसी को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं. इस बीच कुछ अपडेट आ रहे हैं जिसमें हार्दिक पंड्या के अफगानिस्तान सीरीज से बाहर होने की खबर है. उनके आईपीएल 2024 में खेलने पर भी सस्पेंस बना हुआ है. भारत और अफगानिस्तान के बीच सीरीज 11 से 17 जनवरी तक भारतीय धरती पर होनी है.
IPL 2024 के संबंध में अपडेट?
कुछ दिन पहले तक ऐसी खबरें आ रही थीं कि हार्दिक पंड्या मार्च के अंत से मई के अंत तक होने वाले (संभवतः) आईपीएल 2024 से भी बाहर रहेंगे. लेकिन अब ताजा मीडिया रिपोर्ट्स में यह बात सामने आई है कि हार्दिक अफगानिस्तान सीरीज से जरूर बाहर हो गए हैं लेकिन वह आईपीएल 2024 तक हर हाल में फिट हो जाएंगे. गौरतलब है कि हार्दिक पंड्या ने गेंदबाजी करते समय फॉलो थ्रू में अपना पैर मोड़ लिया था विश्व कप 2023 में बांग्लादेश के खिलाफ. इसके बाद उनके टखने में लिगामेंट फट गया था.
ये भी पढ़ें- Boxing Day Test में KL Rahul ने खेली करियर की यादगार पारी, मुश्किल हालात में लगाया शानदार शतक
कप्तानी कौन करेगा?
हार्दिक की गैरमौजूदगी में सूर्यकुमार यादव लगातार कप्तानी कर रहे थे. लेकिन अब साउथ अफ्रीका सीरीज में सूर्या भी चोटिल हो गए हैं. उनका अफगानिस्तान सीरीज में खेलना लगभग नामुमकिन है. ऐसे में अब सवाल ये है कि इस सीरीज में कप्तानी कौन करेगा. कुछ रिपोर्ट्स में केएल राहुल का नाम लिया जा रहा है तो कुछ में कहा जा रहा है कि रोहित शर्मा की बतौर कप्तान वापसी होने वाली है. रोहित को आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए बीसीसीआई की ओर से कप्तानी के लिए पहली पसंद बताया जा रहा था.
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.