Team India के ऑलराउंडर Hardik Pandya के लिए अच्छी खबर, इस मैच से टीम में करेंगे वापसी!

0

Hardik Pandya: हाल ही में खेले जा रहे वनडे विश्वकप टीम इंडिया शानदार प्रदर्शन कर ही है. इसी बीच टीम के लिए एक बड़ी बुरी खबर सामने आई है. भारतीय टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या इंग्लैंड और श्रीलंका के खिलाफ विश्व कप मैचों में टीम के लिए उपलब्ध नहीं होंगे. बांग्लादेश के खिलाफ टखने में चोट लगने के बार हार्दिक पांड्या इस वक्त राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में हैं. और वह चोट से रिकवर कर रहे हैं. 30 वर्षीय गेंदबाजी ऑलराउंडर पांड्या ने अभी नेट्स पर गेंदबाजी करना शुरू नहीं किया है.

सेमीफाइनल में खेलेंगे हार्दिक पांड्या

एक स्पोर्ट्स वेबसाईट ने बताया कि हार्दिक पंड्या इंग्लैंड के खिलाफ मैच में विशेषज्ञ बल्लेबाज के रूप में खेल सकते हैं. लेकिन टीम प्रबंधन ने उस संभावना से इनकार कर दिया है. टीम प्रबंधन भी ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को टीम में जल्दबाजी मे वापस लाने की गलती नहीं करना चाहता. क्योंकि भारतीय टीम के लिए विश्वकप के सेमीफाइनल में जगह बनाने की दहलीज पर खड़ी है. यहां से यदि बाकी बचे चार मैचों में से दो में जीत हासिल करती है. तो टीम इंडिया आसानी से सेमीफाईनल में जगह बना लेगी.

ये भी पढ़ें- Odisha की सियासत में उथल-पुथल, कौन हैं VK Pandian जो बन सकते हैं CM Patnaik के उत्तराधिकारी?

NCA में चल रहा है हार्दिक का ईलाज

“टीम इंडिया के उप-कप्तान हार्दिक पांड्या को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ भारत के मैच के दौरान गेंदबाजी करते समय बाएं टखने में चोट लग गई. ऑलराउंडर को स्कैन के लिए अस्पताल ले जाया गया. और उन्हें आराम करने की सलाह दी गई है. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, BCCI सचिव जय शाह ने अपने बयान में कहा, ” कि हार्दिक पांड्या विश्वकप के लिए बीसीसीआई मेडिकल टीम की निरंतर निगरानी में रहेंगे.” तो ऐसे में कयास लगाए जा रहे है, कि हार्दिक पांड्या सेमीफाईनल मैचों के दौरान ही टीम में वापसी करेंगे.

ये भी पढ़ें- Quinton De Kock के WC में तीसरे शतक पर खुशी से झूम उठीं पत्नी Sasha, पोस्ट कर लिखा- गर्व है आप पर

शमी और सूर्यकुमार टीम में शामिल

हार्दिक पांड्या के विकल्प के तौर पर टीम में बल्लेबाजी स्पेशलिस्ट के रूप में सूर्यकुमार यादव को शामिल किया गया है. जबकि गेंदबाजी स्पेशलिस्ट के रूप में मोहम्मद शमी को टीम में जगह मिली है. मोहम्मद शमी ने धर्मशाला में न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में 5 विकेट अपने नाम किए थे.

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.