Windies से करारी हार के बाद Hardik Pandya का विवादित बयान, कहा- ‘कभी-कभी हमें हारना चाहिए’

0

Hardik Pandya: पांचवें टी20 मैच में वेस्टइंडीज से मिली करारी हार के बाद भारतीय टीम की काफी किरकिरी हो रही है. कमजोर विंडीज टीम के खिलाफ टीम इंडिया की करारी हार से क्रिकेट प्रेमी निराश हैं. वहीं मैच के बाद सोशल मीडिया पर हार्दिक पंड्या का बयान काफी सुर्खियों में है. जहां उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया है जिस पर लोग उन पर भड़क रहे हैं. उन्होंने कहा कि कभी-कभी हारना अच्छा होता है, इससे आपको बहुत कुछ सीखने को मिलता है.

पंड्या ने दिया विवादित बयान

भारत की 8 विकेट से हार के बाद कप्तान हार्दिक पंड्या ने कहा, ”कभी-कभी हारना अच्छा होता है, इससे आपको बहुत कुछ सीखने को मिलता है.” मुझे लगता है कि एक समूह के रूप में हमारे पास खुद को साबित करने का मौका है और उन्होंने शानदार चरित्र दिखाया है. अगले साल टी20 विश्व कप है, इसलिए हमें अभी लंबा सफर तय करना है.” उन्होंने आगे कहा, ”मेरा दिल जो कहता है मैं उसका पालन करता हूं. यह ऐसी चीज है जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बहुत महत्वपूर्ण है. आने वाले हर युवा को खुद पर भरोसा है, जिससे मैं बहुत खुश हूं.”

ये भी पढ़ें- Actress Jaya Prada खायेंगी जेल की हवा, चेन्नई कोर्ट ने सुनाया फैसला, जानिए क्या है पूरा मामला!

वेस्टइंडीज टीम ने रचा इतिहास

भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली गई टी20 सीरीज को वेस्टइंडीज की टीम ने 3-2 से जीत लिया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा की बेहतरीन बल्लेबाजी की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 165 रन बनाए. जवाब में वेस्टइंडीज की टीम ने भारत द्वारा दिए गए 166 रनों के लक्ष्य को 18वें ओवर में ही हासिल कर लिया. निकोलस पूरन और ब्रैंडन किंग की तूफानी पारी की बदौलत मेजबान टीम ने महज 18 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया. इस जीत के साथ ही वेस्टइंडीज की टीम 17 साल बाद भारतीय टीम के सामने 5 मैचों की सीरीज जीतने में कामयाब रही.

ये भी पढ़ें- COVID ने बर्बाद कर दी Rani Mukerji की जिंदगी, एक्ट्रेस ने 3 साल बाद किया गर्भपात का खुलासा!

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.