स्कैन के लिए पहुंचे Hardik Pandya, फिटनेस पर BCCI ने दिया बड़ा अपडेट, नहीं करेंगे गेंदबाजी

0

Hardik Pandya Injury Update: विश्व कप 2023 (World Cup 2023) का 17वां मैच आज (19 अक्टूबर) भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ खेला जा रहा है. जहां बांग्लादेश टीम के कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. पहले गेंदबाजी करते हुए बांग्लादेश टीम ने सधी हुई शुरुआत की है. लेकिन पारी का नौवें ओवर में हार्दिक पंड्या अपने पहले ओवर की तीसरी गेंद पर चोटिल हो गए. उनकी चोट देखने में गंभीर दिख रही है ऐसे में भारतीय क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई ने ऑलराउंडर की इंजरी पर अपडेट दिया है.

कैसे घायल हुए हार्दिक पंड्या?

दरअसल, फॉलो थ्रू में अपने पैर से गेंद को रोकने की कोशिश करते समय हार्दिक के बाएं पैर का टखना घायल हो गया. इसके बाद डॉक्टर और फिजियो फील्डर के पास आए. करीब 10 मिनट तक खेल रोका गया और हार्दिक के पैर पर पट्टी आदि बांधी गई, लेकिन फिर भी हार्दिक लंगड़ाते हुए दौड़ते नजर आए. जिसके बाद वह मैदान से बाहर चले गये. उनकी अनुपस्थिति में विराट कोहली ने उनके ओवर को पूरा किया. बता दें कि विराट कोहली ने 6 साल बाद इंटरनेशनल मैच में गेंदबाजी की है. विराट कोहली के गेंदबाजी आंकड़ों की बात करें तो विराट ने वनडे और टी20 इंटरनेशनल में 4-4 विकेट लिए हैं.

ये भी पढ़ें- “कौन-सा चरस फूंकते हो….”, सोशल मीडिया यूजर ने स्टार कमेंटेटर Harsha Bhogle को कहा बुरा-भला

बीसीसीआई ने दिया बड़ा अपडेट

बीसीसीआई ने कुछ ही देर बाद इस पर अपडेट दिया और कहा कि उन्हें स्कैन के लिए ले जाया गया है. जहां से खबर आ रही है कि वह अब इस पारी में गेंदबाजी करते हुए नहीं दिखेंगे. हालांकि, स्टार ऑलराउंडर दूसरी पारी में भारत के लिए बल्लेबाजी करते हुए दिखेंगे.

ये भी पढ़ें- Shakib Al Hasan की फिटनेस से जुड़ा बड़ा अपडेट, कार्यवाहक कप्तान Nazmul ने बताया क्या है मामला?

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.