Yuzi Chahal के बाहर होने पर Harbhajan Singh का फूटा गुस्सा, कहा- “उनके जैसा देश में कोई नहीं….”
Yuzvendra Chahal: भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने एशिया कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. जहां बोर्ड ने स्पिनर युजवेंद्र चहल को नजरअंदाज करते हुए उन्हें 17 सदस्यीय टीम में शामिल नहीं किया. जिसके चलते अब पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह उनके समर्थन में उतर आए हैं. चहल को टीम में शामिल नहीं किए जाने पर हरभजन सिंह ने अपने विचार साझा किए हैं. बता दें कि इससे पहले चहल भी बोर्ड के इस फैसले पर नाराजगी जता चुके हैं. ऐसे में हरभजन ने भी उनके लिए बड़ी बात कही.
चहल को मिला हरभजन का साथ
भारत के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने दिग्गज गेंदबाज युजवेंद्र चहल को लेकर बड़ी बात कही है. हरभजन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ”मुझे लगता है कि टीम में एक चीज की कमी है और वह है युजवेंद्र चहल की गैरमौजूदगी.” उन्होंने आगे कहा, ”मुझे नहीं लगता कि भारत में उनसे बेहतर कोई स्पिनर है, वह ऐसे लेग स्पिनर हैं जो गेंद को टर्न करा सकते हैं.” भज्जी ने कहा, “हां, पिछले कुछ मैच चहल के लिए अच्छे नहीं रहे, लेकिन यह कहीं से भी उनकी खराब गेंदबाजी को नहीं दर्शाता है.’
टीम से बाहर होने पर निराश चहल-धनाश्री
गौरतलब है कि अनुभवी स्पिनर चहल टीम में जगह नहीं बनाने से काफी निराश हैं. जहां उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया जिसमें उन्होंने अपनी निराशा जाहिर की. इसके साथ ही उनकी पत्नी धनाश्री ने भी एक रहस्यमयी पोस्ट शेयर किया. जिसे क्रिकेट प्रेमी चहल से जोड़कर देख रहे हैं. बता दें कि चहल की गैरमौजूदगी में टीम मैनेजमेंट और बोर्ड ने आगामी एशिया कप के लिए रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव का चयन किया है.
⛅️——> 🌞
— Yuzvendra Chahal (@yuzi_chahal) August 21, 2023
ये भी पढ़ें- भारत के Chandrayaan-3 ने चांद पर रचा इतिहास, PM Modi बोले- “चंदा मामा अब दूर के नहीं बस एक….”
ये भी पढ़ें- BRICS के मंच पर गिरा भारत का TIRANGA, PM Modi ने सम्मान से उठाकर Pocket में रखा, देखें Video
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.