अतरंगी दुनिया की अजीबोगरीब परम्पराएं, कहीं तोड़ते हैं प्लेट तो कहीं रंगीन अंडरवियर पहन करते हैं नववर्ष का स्वागत
Happy New Year 2024: पूरी दुनिया आज नववर्ष का स्वागत जश्न के साथ कर रही है. विश्व के अलग-अलग हिस्सों में लोग अपने-अपने तरीके से नूतन वर्ष का स्वागत करते नजर आ रहे हैं. कहीं आतिशबाजी हुई तो कहीं लोगों ने एक-दूसरे को गले लगा नए साल की बधाई दी. साथ ही हिंदुस्तान के कई जगहों पर पूजा पाठ किया गया. परंतु इस अतरंगी दुनिया में इस दौरान कई अजीबोगरीब परम्पराएं भी देखने को मिली है. आइये जानते है उन परंपराओं के बारे में:-
रंगीन अंडरवियर पहनने-अंगूर खाने की परंपरा
बता दें कि अमेरिका के कई देशों में नए साल से पहले रंगीन अंडरवियर की डिमांड बढ़ जाती है. खासकर वहां के लोग लाल, पीले और सफेद रंग के अंडरवियर को पहनना पसंद करते हैं. दरअसल लाल रंग प्रेम, पीला सफलता और सफेद रंग शांति का प्रतीक होता है. वहीं नए साल का स्वागत करने के लिए स्पेन में लोग अंगूर खाते हैं. बता दें कि एक-एक कर कुल 12 अंगूर घड़ी के सामने बैठकर खाते हैं. माना जाता है कि यह परंपरा 1880 के दशक या उससे पहले से ही चली आ रही है.
ये भी पढ़ें- Farooq Abdullah का राम मंदिर पर बदला सुर, बोले- राम सिर्फ हिंदुओं के नहीं पूरे विश्व के हैं
प्लेट तोड़ना से लेकर बकाया बिल भरना परंपरा
दरअसल डेनमार्क में लोग साल भर प्लेटें एकत्रित करके रखते हैं. जिसके बाद नए साल की पूर्व संध्या पर दोस्तों और परिजनों के दरवाजे पर तोड़ते हैं. मान्यता के मुताबिक जिसके दरवाजे पर जितनी अधिक प्लेटें टूटेंगी. उसकी किस्मत नववर्ष में उतनी अधिक चमकेगी. वहीं दूसरी तरफ नए साल की पूर्व संध्या पर पुर्तगाल और लैटिन अमेरिका के कई देशों में जूते में पैसे रखते हैं.यहां मान्यता है कि ऐसा करने से धन की किल्ल्त दूर होती है. बता दें कि स्कॉटलैंड की एक परंपरा को लोग अच्छा मानते हैं. यहां मान्यता हैं कि नए साल का स्वागत करने से पहले बकाया बिल और कर्ज से छुटकारा पा लेना चाहिए. जिससे नए साल में अधिक कामयाबी मिलती है. गौरतलब है कि ऐसी कई परम्पराएं विश्व भर में हैं. आज के दौर में जिसे कुछ लोग अन्धविश्वास मानते हैं तो कुछ इसका पालन करते हैं. आप सभी को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं.
ये भी पढ़ें- Sanjay Nirupam ने कसा संजय राउत पर तंज, बोले- ना दें Congress को नसीहत…
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.