Hanuman Jayanti 2024: 23 अप्रैल को हनुमान जयंती मनाई जाएगी अगर आप इस हनुमान जयंती पर हनुमान जी के दर्शन करने का प्लान बना रहे हैं तो आज हम आपको खास हनुमान मंदिर के बारे में बताएंगे। आपने कई फिल्मों में हनुमान की बड़ी-बड़ी प्रतिमाएं देखी होंगी। यह मूर्ति करोल बाग के हनुमान मंदिर की है वैसे तो देश में हजारों मूर्तियां और हजारों हनुमान मंदिर हैं, लेकिन करोल बाग का हनुमान मंदिर देश के सबसे प्रसिद्ध हनुमान मंदिरों में से एक है।
13 साल में बना हनुमान मंदिर
इस मंदिर को संकट मोचन हनुमान धाम के नाम से भी जाना जाता है यह मंदिर अपनी 108 ऊंची हनुमान मूर्ति के लिए दुनिया भर में मशहूर है। इस में हनुमानजी को हृदय चीरे राम लक्ष्मण और देवी सीता के दर्शन देते हुए दिखाया गया है। ऐसा कहा जाता है कि एक समय यहां हनुमान की एक छोटी सी मूर्ति और भगवान शिव की एक मूर्ति हुआ करती थी। एक बार श्री महंत नाग बाबा सेवागीर जी महाराज वहां तपस्या कर रहे थे, तभी भगवान हनुमान उन्हें सपने में आये और उन्होंने वहां एक विशाल मूर्ति स्थापित करने की इच्छा व्यक्त की। जब उन्होंने यह सपना देखा तो उन्होंने वहां एक हनुमान मंदिर बनाने का फैसला किया। ऐसे में मंदिर का निर्माण 1994 में शुरू हुआ और इसे बनाने में करीब 13 साल का समय लगा।
कई फिल्मों में आए नजर
मंगलवार और शनिवार को यहां एक विशाल आरती होती है आरती के बीच हनुमान जी के बाएं हाथ जो उनकी छाती पर रखे होते हैं, पीछे मुड़ जाते हैं शाम की आरती के दौरान विशाल मंदिर के 108 फीट की मूर्ति के हाथ छाती को खोल देते हैं और भक्तों को भगवान राम और देवी सीता की मूर्तियों का दर्शन मिलता है। भारत गेट और क़ुतुब मीनार की तरह अब भगवान हनुमान की विशाल मूर्ति ने दिल्ली की पहचान बना ली है यह दृश्य विकी डोनर, बंद बाजा बारात और बजरंगी भाईजान जैसी कई हिट फिल्मों में दिखाया गया है।
ये भी पढ़ें- PM Modi In Maharashtra: दूसरे चरण के लिए BJP ने कसी अपनी कमर, महाराष्ट्र में पीएम मोदी ने रैली को किया संबोधित
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।