Hamas ने दागे Tel Aviv पर 5000 रॉकेट, Israel ने किया जंग ऐलान, नागरिकों को घर में रहने का हिदायत

0

Israel-Gaza Conflict: इजराइल और फिलिस्तीन के बीच एक बार फिर से विवाद बढ़ता हुआ नजर आ रहा है. क्योंकि शनिवार (7 अक्टूबर) को सुबह में इजराइल की ओर गाजा पट्टी के फिलिस्तीनी आतंकवादियों ने दर्जनों रॉकेट दागे हैं. जिसके बाद युद्ध की स्थिति बन गई है. वहीं इजराइल के ऊपर इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन हमास ने लिया है. इस हमले की पृष्टि इजराइल के अधिकारियों ने की है, वहीं इस हमले में एक व्यक्ति की मौत, जबकि तीन लोग घायल हो गए हैं. इस हमले पर जवाबी कार्रवाई करते हुए इजराइली सेना ने भी गाजा पट्टी में हवाई हमले किए.

इजराइल में रेड अलर्ट जारी

दरअसल इजराइल ने फिलिस्तीनी आतंकवादियों के हमलों को देखते हुए पुरे देश में रेड अलर्ट जारी कर दिया. इजराइल के विदेश मंत्रालय ने चेतवानी देते हुए कहा है कि हमास के आतंकी संगठन को इसकी भारी कीमत चुकानी होगी. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा है कि एक घंटे पहले हमास के आतंकी संगठन ने हमला किया. उन्होंने रॉकेट दागे और इजराइली क्षेत्र में घुसपैठ की. इजराइली डिफेंस फोर्स नागरिकों की रक्षा करेगी और हमास के आतंकियों को सबक सिखाएगी.

ये भी पढ़ें- Nude Photoshoot के बाद Raj Kundra को Urfi ने लगाई लताड़, कहा- ‘दूसरों को नंगा करके पैसे कमाने वाला…’

नागरिकों को घर में रहने का आदेश जारी

बता दें कि एक रिपोर्ट के मुताबिक हमास हमले के बाद इजरायल के कई हिस्सों में सायरन बजे. वहीं प्रधानमंत्री नेतन्याहू के कार्यालय ने कहा कि पीएम और रक्षा मंत्री तेल अवीव में रक्षा बलों के मुख्यालय में सुरक्षा का मूल्यांकन कर रहे हैं. इसके साथ ही फिलहाल इजराइल ने निवासियों को घर के अंदर रहने का आदेश दिया है. बता दें कि हमास ने कहा कि इज़राइल में 5,000 से अधिक रॉकेट दागे गए. उन्होंने घोषणा की कि उन्होंने इज़राइली कब्जे के खिलाफ “ऑपरेशन अल-अक्सा फ्लड” शुरू कर दिया है. ताजा माहौल को देखते हुए इजराइल की सेना ने भी कहा है कि वो जंग के लिए तैयार है. आर्मी ने अपने सैनिकों के लिए ‘रेडिनेस फॉर वॉर’ का अलर्ट जारी किया है.

ये भी पढ़ें- Lok Sabha चुनाव को लेकर Dharmendra Pradhan ने कही दिल की बात, कहा- ओडिशा से लड़ना चाहता हूं

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.