Pakistan में आतंकी भी लड़ेंगे चुनाव, Hafiz Saeed के बेटे ने लाहौर के NA-127 से भरा नामांकन

0

Hafiz Saeed Pakistan: 26/11 मुंबई हमले के मास्टरमाइंड आतंकी हाफिज सईद की पार्टी पाकिस्तान में चुनावी मैदान में है. उसका बेटा तल्हा सईद भी चुनाव लड़ रहा है. तल्हा सईद लाहौर की NA-127 सीट से चुनाव लड़ने के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया है. हाफिज सईद के नए राजनीतिक संगठन ने फरवरी में होने वाले पाकिस्तान के आम चुनाव में कई निर्वाचन क्षेत्रों से अपने उम्मीदवार उतारे हैं.

हाफिज सईद का बेटा लड़ेगा चुनाव!

पाकिस्तान में 8 फरवरी 2024 को आम चुनाव होने हैं. बता दें कि आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का संस्थापक हाफिज सईद आतंकी मामलों में दोषी ठहराए जाने के बाद 2019 से जेल में है. उन्होंने पाकिस्तान में पाकिस्तान मरकज़ी मुस्लिम लीग के नाम से अपनी अलग राजनीतिक पार्टी बनाई है. इस पार्टी का चुनाव चिन्ह कुर्सी है. बता दें कि आतंकी सईद इससे पहले भी 2018 के चुनाव में अपनी किस्मत आजमा चुका है, हालांकि उस बार वह बुरी तरह हार गया था. 2024 के चुनावों में एमएमएल पर प्रतिबंध के कारण पीएमएमएल का गठन किया गया है.

ये भी पढ़ें- सबसे लोकप्रिय नेता PM Modi ने बनाया एक और रिकॉर्ड, यूट्यूब पर हुए 2 करोड़ सब्सक्राइबर

चीन बचाता है आतंकी तल्हा सईद को

आतंकी हाफिज सईद का बेटा तल्हा सईद आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा में आतंकियों की भर्ती में अहम भूमिका निभाता है. इसके साथ ही वह आतंकी संगठन के लिए फंडिंग जुटाने का भी काम करता है. भारत और अमेरिका ने हाल ही में आतंकी तल्हा सईद को यूएन में ब्लैकलिस्ट करने की कोशिश की थी, लेकिन चीन ने इसमें अड़ंगा लगा दिया था. भारत ने तल्हा सईद को आतंकी सूची में डालने की एक बार नहीं बल्कि पांच बार कोशिश की है. लेकिन हर बार चीन इस पर वीटो कर देता है.

ये भी पढ़ें- Savera Prakash ने Pakistan आम चुनाव के लिए दाखिल किया नामांकन, चुनाव लड़ने वाली पहली हिंदू महिला

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.