Gyanvapi Case: ज्ञानव्यापी को लेकर वाराणसी जिला अदालत ने बड़ा फैसला सुनाया है. दरअसल बीते दिनों अदालत ने ज्ञानवापी परिसर में मौजूद व्यास जी के तहखाने में पूजा अर्चना की अनुमति दी है. जिसके बाद हिंदू पक्ष के लोगों में एक खुशी की लहर है. वहीं आदेश के बाद ज्ञानवापी परिसर से बैरिकेडिंग हटा दी गई और पूजा अर्चना भी शुरू हुई. विधि विधानों के साथ काशी विश्वनाथ ट्रस्ट बोर्ड के पुजारी ने तहखानों की सफाई की और देवताओं को पुनः स्थापित कर पूजा अर्चना की.
शुरू हुई पूजा
जिला अदालत के इस बड़े फैसले के फौरन बाद ही नंदी जी के बगल से व्यास जी के तायखाने में जाने का रास्ता बनाया गया है. वहीं इसके बाद पूजा अर्चना कर वहां मौजूद भक्तों को प्रसाद भी दिया गया. वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक अब से व्यास जी के तायखाने में रोजाना मंगला आरती होगी. वहीं इस फैसले के बाद ज्ञानवापी के आस पास की सुरक्षा और बढ़ा दी गई है. कल रात से ही वहा पर भरी संख्या में पुलिस बल मौजूद है.
ये भी पढ़ें:- शिवसेना ने बजट सत्र में की Uniform Civil Code की मांग, लंबे समय से चर्चा में है मुद्द
क्या बोले विष्णु जैन
वहीं भारी पुलिस बल के बीच कल नंदी जी के आगे से बैरिकेडिंग हटा दी गई, भक्तों के कल ही पूजा अर्चना शुरू भी कर दी. वहीं हिंदू पक्ष के वकील ने इसको लेकर कहा कि “राज्य सरकार ने कोर्ट के आदेश का अनुपालन किया है, वहां पर बैरिकेडिंग के जरिए दोबारा से गेट बना दिया गया है. तहख़ाने में जो देवी-देवता विराजमान थे उन्हें फिर से स्थापित कर नित्य पूजा शुरू कर दी गई है. व्यास जी के तहख़ाने में नियमित रूप से पूजा पाठ शुरू हो गई है”
ये भी पढ़ें:- Ben Stokes ने दिया बड़ा बयान, बोले- धोनी-फ्लेमिंग के फैसला लेने की तकनीक को सराहा
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.