गुजरात के स्कूल में हिंदू छात्रों से पढ़वाई नमाज, हंगामा होने पर सरकार ने दिए मामले की जांच का आदेश

0

Gujarat News: गुजरात के अहमदाबाद से एक धार्मिक सांप्रदायिकता का मामला सामने आया है. अहमदाबाद के एक प्राइवेट स्कूल में जागरुकता अभियान के तहत हिंदू छात्रों से नमाज अदा करवाई गई. जिसके बाद राजनीति भी चरम सीमा पर पहुंच गई. जिसके बाद गुजरात सरकार ने मामले की जांच के आदेश दिए. इस मामले को लेकर दक्षिणपंथी हिंदू कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को अहमदाबाद में जमकर विरोध प्रदर्शन किया. इसको लेकर वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें प्रदर्शनकारी एक शिक्षक को पीटते हुए दिखाई दे रहे है.

स्कूल ने मांगी सरकार से माफी

यह घटना अहमदाबाद के घाटलोडिया क्षेत्र के केलोरेक्स फ्यूचर स्कूल की है, जो कि 29 सितंबर की बताई जा रही है. वहीं अब मामले को लेकर स्कूल ने शिक्षा विभाग व सरकार से माफी मांगी है. स्कूल प्रशासन का कहना है, कि इस कार्यक्रम को आयोजित करने का उद्देश्य छात्रों को विभिन्न धर्मों के बारे में जागरूक करना था. किसी भी छात्र को नमाज पढ़ने के लिए मजबूर नहीं किया गया.

ये भी पढ़ें- 7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों, पेंशनभोगियों को तोहफा! मोदी कैबिनेट ले सकती है महंगाई भत्ता बढ़ाने का फैसला

हिंदू छात्रों को नमाज पढ़ाना साजिश- हिंदू संगठन

अहमदाबाद के स्कूल में हिंदू छात्रों से नमाज पढ़वाने का वीडियो फेसबुक पर भी वायरल हुआ. जिसके बाद सामाजिक बंधनों के चलते वीडियो को ब्लॉक कर दिया गया. जिसको लेकर अखिल भारतीय विधार्थी परिषद, बजरंग दल और दूसरे संगठनों ने स्कूल परिसर में धरना प्रदर्शन किया. पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें- Tripura CM Manik Saha पहुंचे अपने पुराने कार्यस्थल, छात्र का किया इलाज, शेयर की तस्वीरें

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.