Gujarat में दो सड़क हादसों ने ली 11 लोगों की जान, ट्रक ने कार और ऑटो को मारी जोरदार टक्कर
Gujarat News: गुजरात के दाहोद-अलीराजपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर पटियाज़ोल गांव में एक ट्रक ने एक ऑटो को टक्कर मार दी. जिससे कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. ऑटो में सात लोग सवार थे, जिनमें से छह की लोगों की टक्कर लगते ही मौके पर ही मौत हो गई. गुजरात में दो अलग-अलग दुर्घटनाओं में कम से कम 11 लोगों की जान चली गई. पहला हादसा दाहोद में हुआ, जबकि दूसरी घटना सुरेंद्रनगर में घटित हुई. इस घटना में शामिल एक ट्रक चालक को पुलिस ने हिरासत में लिया है.
ट्रक के टकराने से 6 की मौके पर मौत
गरबाडा पुलिस स्टेशन के पुलिस अधिकारी ने बताया, कि गरबाडा तालुका के कुछ स्थानीय लोग काम के लिए राजकोट गए थे, और दिन के शुरुआती घंटों में एक ऑटोरिक्शा में दाहोद शहर लौट रहे थे. जब पाटिया ज़ोल गांव के पास एक मोड़ पर एक ट्रक ने तिपहिया वाहन को टक्कर मार दी. हादसा उस समय हुआ जब दाहोद-अलीराजपुर हाईवे पर मध्य प्रदेश से दाहोद की ओर आ रहे एक ट्रक ने जरी खरेली गांव की ओर जा रहे एक ऑटो को टक्कर मार दी. छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक जीवित बच गया. जिसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया और उसका इलाज किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- अस्पताल में भर्ती क्रिकेटर Shubman Gill, Pakistan के खिलाफ बड़े मैच से भी बाहर!
सुरेंद्रनगर में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत
वहीं, दूसरी और गुजरात के सुरेंद्रनगर में हुए एक अन्य हादसे में ट्रक की कार से भिडंत हो गई. कार के ट्रक से टकराने पर पति-पत्नी और दो बेटियों समेत पांच लोगों की मौत हो गई. एक ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया गया है.
ये भी पढ़ें- 128 साल बाद Olympics में होगी Cricket की वापसी, ICC ने जानकारी साझा कर जताई खुशी
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.