Gujarat ATS ने पाकिस्तानी एजेंट को किया गिरफ्तार, बॉर्डर पार भेज रहा था सेना से संबंधित इनपुट
Gujarat News: गुजरात पुलिस के आतंकवाद निरोधी दस्ते (ATS) ने पाकिस्तान को संवेदनशील जानकारी देने के आरोप में आनंद जिले के तारापुर शहर से एक जासूस को गिरफ्तार किया. गुजरात एटीएस के अधीक्षक के अनुसार, “एक पाकिस्तानी सेना या एक पाकिस्तानी एजेंट भारतीय सिम कार्ड पर व्हाट्सएप का उपयोग कर रहा है. वह फोन के माध्यम से बॉर्डर पार तक पहुंचने और संवेदनशील और अहम जानकारी चुराने के लिए रिमोट एक्सेस ट्रोजन (आरएटी) मैलवेयर भेज रहा था.”
पाकिस्तान को भेज रहा था इनपुट
उन्होंने आगे कहा, “सिम कार्ड जामनगर से मुहम्मद सकलैन थाईम के नाम से जारी किया गया था, जबकि यह अजगर हाजीभाई के मोबाइल पर सक्रिय था.” पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह सिम कार्ड पाकिस्तान दूतावास से जुड़े एक व्यक्ति के निर्देश पर भेजा गया. जो तारापुर में लाभशंकर माहेश्वरी नामक व्यक्ति को महत्वपूर्ण जानकारी मुहैया करवाने के लिए दे दिया गया था. ये तमाम उपकरण उसने बॉर्डर पार से मंगवाएं. जिससे की जानकारी को आसानी से साझा किया जा सके.
Ahmedabad: Gujarat ATS arrests a spy from Tarapur town of Anand district for sending sensitive information to Pakistan.
He was first a Pakistani citizen who later got Indian citizenship.
— ANI (@ANI) October 20, 2023
ये भी पढ़ें- World Cup 2023: Shubman Gill की जर्सी पर क्यों लगा था सोने का सिक्का? खुल गया राज
भारत से पाकिस्तानी नागरिक की जासूसी
अधिकारियों ने अपने आधिकारिक बयान में कहा, “लाभशंकर माहेश्वरी मूल रूप से एक पाकिस्तानी नागरिक थे. जो 1999 में भारत आए थे. और बाद में उन्हें भारत की नागरिकता मिल गई. विशेष रूप से, उनका विस्तारित परिवार अभी भी पाकिस्तान में है.” उन्होंने कहा, “संबंधित व्हाट्सएप नंबर वर्तमान में पाकिस्तान में सक्रिय है. वे इन इनपुट का प्रयोग करके भारतीय सेना के जवानों और परिवारों के सदस्यों को निशाना बना रहे हैं.”
ये भी पढ़ें- Virat Kohli Records: मॉडर्न मास्टर King Kohli ने Tendulkar को छोड़ा पीछे, बनाया ये रिकॉर्ड
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.