GST कलेक्शन में आई जबरदस्त उछाल, वित्त मंत्रालय ने नए साल पर जारी की रिपोर्ट
GST collection: देश में जीएसटी क्लेक्शन में एक बार फिर से जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है. वित्त मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक अप्रैल से दिसंबर, 2023 के बीच जीएसटी कलेक्शन 12 फीसदी बढ़कर 14.97 लाख करोड़ रुपये हो गया है. आंकड़ों के मुताबिक दिसंबर, 2023 में सालाना आधार पर जीएसटी कलेक्शन 10 फीसदी बढ़कर 1.65 लाख करोड़ रहा था. दिसंबर में जीएसटी कलेक्शन में लगातार 10वें महीने वृद्धि हुई थी. साल 2023 में 10 महीने तक जीएसटी संग्रह का आंकड़ा 1.5 लाख करोड़ का आंकड़ा पार करता रहा.
नए साल पर मंत्रालय ने जारी किए आंकड़े
बता दें कि नए साल के मौके पर वित्त मंत्रालय ने जीएसटी के आंकड़े जारी किए हैं. मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार नवंबर 2023 में जीएसटी संग्रह 1.68 लाख करोड़ रुपये रहा था. वहीं दिसंबर में यह आंकड़ा 1.65 लाख करोड़ रुपये रहा था. जो कि पिछ्ले महीने से लगभग दो फीसदी कम है. पिछले वित्त वर्ष से शुरुआती 9 महीनों में जीएसटी संग्रह का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. वित्त मंत्रालय के मुताबिक जीएसटी कलेक्शन का मासिक औसत 1.66 लाख करोड़ रुपये रहा है.
ये भी पढ़ें- गैंगस्टर Goldy Brar पर कसा शिकंजा, केंद्र सरकार ने UAPA के तहत किया आतंकी घोषित
👉 Posting a growth rate of 12% Y-o-Y, ₹14.97 lakh crore gross #GST collection during April-December 2023 period⁰⁰👉 Gross #GST collection averages ₹1.66 lakh crore in first 9 months of FY24⁰⁰👉 ₹1,64,882 crore gross #GST revenue collection for December, 2023
Read more ➡️… pic.twitter.com/obNCxO50nZ
— Ministry of Finance (@FinMinIndia) January 1, 2024
जीएसटी संग्रह में 12 प्रतिशत का उछाल
वित्त मंत्रालय ने बयान जारी कर बताया कि अप्रैल से दिसंबर के बीच सालाना आधार पर कुल जीएसटी संग्रह में 12 फीसदी का उछाल आया है. जिसके बाद यह आंकड़ा 14.97 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया है. एक साल पहले की सामान अवधि में कुल कुल जीएसटी संग्रह का आंकड़ा 13.40 लाख करोड़ रुपये रहा था. चालू वित्त वर्ष के पहले 9 महीनों में कुल जीएसटी संग्रह 1.66 लाख लाख करोड़ रुपये रहा था. पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यही आंकड़ा 1.49 लाख करोड़ रुपये रहा था.
ये भी पढ़ें- 32 साल पुरानी समझौता के तहत India-Pakistan ने एक दूसरे से साझा की ये लिस्ट, देखिए पूरी लिस्ट
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.