नौकरी वाले लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी, NPS में हर महीने सिर्फ इतने पैसे जमा करने पर मिलेंगे 2 लाख प्रतिमाह
NPS Scheme: पेंशन को किसी भी नौकरी वाले इंसान के लिए बुढ़ापे की रोटी समझा जाता है। ऐसे में अगर आप भी नेशनल पेंशन योजना में निवेश किया है, या निवेश के लिए प्लानिंग कर रहे है, और इस निवेश से लाखों रूपये की पेंशन पाना चाहते हैं तो कुछ सही प्लानिंग करना जरूरी है. रिटायमेंट के बाद रेगुलर इनकम के लिए नेशनल पेंशन सिस्टम सबसे प्रचलित स्कीम है. इसके साथ-साथ NPS इक्विटी में भी निवेश करने का विकल्प देता है. NPS में जितना जल्दी निवेश शुरू कर दिया जाए उतना ही बेहतर होता है. लेकिन,अगर आपने देरी से इस स्कीम में निवेश शुरू किया है, या शुरू करने की योजना बना रहे हैं। तो घबराने की आवश्यकता नहीं है. कम समय में भी इसमें निवेश करके मंथली 2 लाख रुपये का इनकम बना सकते हैं. आइए जानते हैं, आपको दो लाख रुपये का पेंशन पाने के लिए हर महीने कितना निवेश करना चाहिए.
NPS में क्या है Withdrawl Scheme
वर्तमान समय में NPS सब्सक्राइबर अपनी मैच्योरिटी पर पूरी राशि नहीं निकाल सकते हैं. इसमें कम से कम 40 फीसदी राशि का एन्युटी प्लान खरीदना आवश्यक होता है. एन्युटी अमाउंट आपको रिटायरमेंट के बाद रेगुलर इनकम सोर्स प्रोवाइड करवाता रहेगा. वहीं, कुल राशि का 60 फीसदी अमाउंट निकाल सकते हैं. हालांकि NPS सब्सक्राइबर के पास 100 फीसदी अमाउंट का एन्युटी खरीदने का विकल्प होता है.
ये भी पढ़ें- PM Modi करेंगे Varanasi Cricket Stadium का शिलान्यास, Sachin-Gavaskar समेत दिग्गज लेंगे हिस्सा
20 साल बाद मिलेंगा 4 करोड़ रूपए का रिटर्न
अगर NPS के माध्यम से 20 साल में 4 करोड़ ज्यादा की रकम जमा करना चाहते हैं, तो आपको NPS Scheme में प्रतिमाह 52,500 रुपये का निवेश करना होगा. इसपर 10 प्रतिशत रिटर्न का कैलकुलेशन करके 4.02 करोड़ रुपये स्कीम की मैच्योरिटी डेट तक आपके खाते में जमा हो जाएगी।
ये भी पढ़ें- Manipur में हिंसा के बाद आखिरकार राज्य में जगी उम्मीद, CM ने बहाल की इंटरनेट सेवा
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.