Bengal में जबरदस्त हिंसा पर गृह मंत्री शाह से मिलेंगे राज्यपाल बोस, ममता सरकार से मांगी रिपोर्ट
West Bengal Violence: पश्चिम बंगाल में शनिवार (8 जुलाई) को हुए पंचायत चुनाव खत्म हो गए हैं. लेकिन चुनाव में हुई हिंसा इस समय पूरे राज्य में चिंता का विषय बनी हुई है. इसी कड़ी में आज (10 जुलाई) बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से 6:30 बजे मुलाकात करेंगे. बता दें कि बीते दिन हुए पंचायत चुनाव में राज्यों के 6 जिलों में जमकर तोड़फोड़, पथराव और आगजनी हुई, जिसमें 16 लोगों की मौत और 300 लोगों के घायल होने की खबर आई थी. जिसके चलते राज्य के राज्यपाल सीवी आनंद बोस दिल्ली पहुंचे हैं.
गृह मंत्रालय ने राज्य सरकार से मांगी रिपोर्ट
बंगाल में हो रही लगातार हिंसा को लेकर गृह मंत्रालय अलर्ट मोड पर है. गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को ममता सरकार से राज्य में हुई हिंसा की रिपोर्ट मांगी है. इसके अलावा केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने हालातों का जायाजा लेने के लिए प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार से भी बात की. वहीं अब इस पूरे मामले में राज्यपाल सीवी आनंद बोस की भी एंट्री हो चुकी है. खबर है कि वह सोमवार (10 जुलाई) को गृह मंत्री अमित शाह से मिलने वाले हैं. इस दौरान बंगाल में हुई हिंसा पर बातचीत होने की उम्मीद है.
64,874 सीटों पर हुई थी वोटिंग
गौरतलब है कि 8 जुलाई को पश्चिम बंगाल की 73,887 ग्राम पंचायत सीटों में से 64,874 सीटों के लिए मतदान हुआ. जिसमें 9,013 सीटों पर उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए. निर्विरोध चुने गए सबसे ज्यादा 8,874 उम्मीदवार तृणमूल कांग्रेस से हैं. बता दें कि पंचायत चुनाव के नतीजे 11 जुलाई को आएंगे.