Israel से भारतीयों की वापसी के लिए सरकार ने शुरू किया Operation Ajay, आज रवाना होगी विशेष उड़ान

0

Operation Ajay: इजरायल पर फ़िलिस्तीनी के चरमपंथी संगठन हमास के अचानक किए गए हमले के बाद से अभी भी (12 अक्टूबर) लगातार जंग जारी है. इस बीच इजरायल में रह रहे भारतीयों की देश वापसी के लिए भारत ने ऑपरेशन अजय शुरू करने की घोषणा की है.

लॉन्च हुआ ऑपरेशन अजय

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि इजरायल से भारत आने को इच्छुक लोगों के लिए ऑपरेशन अजय लॉन्च कर रहे हैं. स्पेशल चार्टर प्लेन और अन्य तरह की व्यवस्था की जा रही है. विदेशों में रहे रहे भारतीय नागरिकों की सुरक्षा और भलाई के लिए हम पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं. एस जयशंकर के पोस्ट पर इजरायल में भारत के दूतावास ने कहा कि जिन भारतीय नागरिकों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है उन्हें आज (गुरुवार, 12 अक्टूबर) की स्पेशल फ्लाइट के लिए मेल किया गया था. बाद की उड़ानों के लिए अन्य पंजीकृत लोगों को मैसेज भेजा जाएगा.

इमरजेंसी नंबर किया जारी

सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बताया कि मौजूदा हालत को देखते हुए भारतीय लोगों की सहायता के लिए इमरजेंसी नंबर जारी किया है. ये आपातकालीन नंबर 1800118797, +91-11 23012113, +91-11-23014104, +91-11-23017905 और +919968291988 है. इसके अलावा ईमेल: [email protected] है.
इजरायल के शहर तेल अवीव में स्थित भारतीय दूतावास का इमरजेंसी नंबर +972-35226748 और +972- 543278392 है.

ये भी पढ़ें- Gaza का समर्थन करने पर Mohammad Rizwan पर गिर सकती है गाज, फैंस ने ICC से की कार्रवाई की मांग

7 अक्टूबर को शुरू हुई जंग

शनिवार (7 अक्टूबर) की सुबह हमास ने इजरायल पर रॉकेट दाग दिया था. इस दौरान हमास ने इजरायल में घुसपैठ भी की थी और आम लोगों को निशाना बनाया था. इसके बाद इजरायल ने प्रतिक्रिया स्वरुप हमास पर जवाबी कार्रवाई शुरू की. गाजा पर इजरायल की तरफ से लगातार हमले हो रहे हैं. वहीं हमास भी इजरायल की तरफ रॉकेट से हमला कर रहा है.

ये भी पढ़ें- Shubman Gill के फैन हैं पाकिस्तानी बल्लेबाज Abdullah Shafique, पहले शतक के बाद ऐसे मनाया जश्न

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.