Women Reservation Bill: जंतर-मंतर पर भूख हड़ताल पर बैठी के.कविता, महिला आरक्षण विधेयक की कर रही मांग

भारत राष्ट्र समिति (BRS) की वरिष्ठ नेता और तेलंगाना के सीएम केसीआर की बेटी के.कविता नई दिल्ली में भूख हड़ताल कर रही हैं. के.कविता संसद में महिला आरक्षण विधेयक (Women Reservation Bill in Parliament) पेश करने की मांग को लेकर के भूख हड़ताल कर रही हैं. कविता के इस विरोध में करीब 12 दलों के नेताओं ने भी भाग लिया है. इस दौरान CPIM नेता सीताराम येचुरी ने कहा कि ये विधेयक बहुत ही महत्मपूर्ण है

0

Women Reservation Bill: भारत राष्ट्र समिति (BRS) की वरिष्ठ नेता और तेलंगाना के सीएम केसीआर (K. Chandrashekar Rao) की बेटी के.कविता (K Kavitha) नई दिल्ली में भूख हड़ताल कर रही हैं. के.कविता संसद में महिला आरक्षण विधेयक (Women Reservation Bill in Parliament) पेश करने की मांग को लेकर के भूख हड़ताल कर रही हैं. कविता के इस विरोध में करीब 12 दलों के नेताओं ने भी भाग लिया है. इस दौरान CPIM नेता सीताराम येचुरी ने कहा कि ये विधेयक बहुत ही महत्मपूर्ण है.

बीजेपी पर वादाखिलाफी का आरोप

के. कविता (K Kavitha) ने कहा कि बीजेपी ने 2014 और 2019 के आम चुनावों में कानून को लागू करने का वादा किया था. लेकिन सत्ता में आने के बाद बीजेपी ने इसपर कोई काम नहीं किया. इसी के साथ के.कविता (K Kavitha) ने कहा कि ‘महिला आरक्षण बिल (Women Reservation Bill in Parliament) महत्वपूर्ण है, हमें इसे जल्द लाने की जरूरत है. साथ ही कहा कि मैं सभी महिलाओं से वादा करती हूं इस बिल पेश किए जाने तक ये विरोध नहीं रुकेगा.”

क्या है मांग

विधेयक में लोकसभा और राज्य विधानसभाओं में 15 सालों के लिए महिलाओं को 33 फीसद आरक्षण का प्रस्ताव किया गया है. कविता (K Kavitha) ने आरोप लगाते हुए कहा कि हमने महिला आरक्षण विधेयक (Women Reservation Bill in Parliament) को लेकर दिल्ली में भूख हड़ताल के बारे में 2 मार्च को एक पोस्टर जारी किया था. जिसके बाद ईडी (ED) ने मुझे 9 मार्च को बुलाया. लेकिन मैंने 16 मार्च के लिए अनुरोध किया. पर वे नहीं माने जिसके बाद 11 मार्च के लिए वे तैयार हो गई.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.