Poonam Gupta: कहते हैं कि कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती. सफलता एक न एक दिन कदम चुमती ही है. अगर आपके अंदर अपने सपनों को साकार करने का जज्बा हो तो दुनिया का कोई भी मुश्किल आपको रोक नहीं पाएगी. लगभग सभी के जीवन में एक ऐसा वक्त आता जब लगता है कि सबकुछ खत्म हो गया, लेकिन सफलता उन्हीं को मिलती है जो मजबूत इरादों के साथ पिच पर डंटे रहते हैं और संघर्ष करते रहते हैं. आज हम आपको एक ऐसी शख्सियत से रुबरु कराने जा रहें हैं जिन्होंने अपनी मेहनत के दम पर 800 करोड़ रुपये की कंपनी खड़ी कर दी.
वह पीजी पेपर लिमिटेड की संस्थापक सीईओ हैं. जिनका नाम पूनम गुप्ता है. बता दें कि एक समय में उनके पास नौकरी भी नहीं थी. वह दर- दर की ठोकरें खा रही थी. काफी कोशिश के बाद भी उन्हें नौकरी नहीं मिल रही थी.
लंबे समय तक रही बेरोजगार
दिल्ली की पूनम गुप्ता ने एमबीए की पढ़ाई की है. उन्होंने दिल्ली के लेडी श्री राम कॉलेज से इकॉनोमिक ऑनर्स की भी पढ़ाई किया है. उन्होंने साल 2002 में पुनीत गुप्ता से शादी कर अपने पति के साथ स्कॉटलैंड चली गईं और वहीं रहने लगीं. पढ़ाई पूरी होने के बाद उन्हें कोई नौकरी नहीं मिली और वे लंबे समय तक बेरोजगार रहीं. हर बार उन्हें रिजेक्शन का सामना करना पड़ा. इसके बाद भी उन्होंने हार नहीं मानी और अपना बिजनेस शुरू करने का फैसला लिया.
ये भी पढ़ें- Team India से हार के बाद Sri Lankan Cricket में भूचाल, खेल मंत्री ने बोर्ड प्रशासन को किया बर्खास्त
रद्दी पेपर का कारोबार
जिसके बाद पूनम गुप्ता की नजर रद्दी पेपर पर पड़ी. पेपर की रद्दी पर उन्होंने रिसर्च करना शुरू किया. जिसके बाद उन्होंने सिर्फ 1 लाख रुपये की लागत से पेपर रीसाइक्लिंग का बिजनेस शुरू किया. आज वह बिजनेस 800 करोड़ रुपये का हो गया है. इस समय उनका कारोबार 60 देशों में फैला हुआ है.
ये भी पढ़ें- IND Vs SA: इंडिया की घातक गेंदबाजी के सामने ठंडे पड़े अफ्रीकी बल्लेबाज, भारत को मिली 8वीं जीत
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.