Gopal Rai का बड़ा ऐलान, बारिश के बाद दिल्ली AQI में हुआ सुधार, प्रदूषण पर SC में 2 प्रस्ताव पेश
Delhi air Pollution: दिल्ली में वायु प्रदुषण को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला चलते रहता है. ऐसे में दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने शुक्रवार(10 नवंबर) को प्रदूषण (Delhi air Pollution) की गंभीर समस्या को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि बीती रात से दिल्ली एनसीआर में हो रही बारिश के बाद बदले मौसम के मिजाज को लेकर कहा कि पॉल्यूशन में सुधार हुआ है. बारिश का सकारात्मक प्रभाव देखने को मिल रहा है. पिछले कुछ दिनों से जहां एक्यूआई (Delhi AQI) गंभीर श्रेणी में चल रहा था,अब वहीं बारिश होने से एक्यूआई में सुधार देखाई दे रहा है.
प्रदूषण पर बारिश का असर
उन्होंने कहा कि सबकुछ इस बात पर निर्भर करता है कि बीती रात जो बारिश हुई है उसका असर दिल्ली में कितने दिनों तक रहता है. अगर इसका असर कम होता है तो अगले चरण के लिए हमें आर्टिफिशियल रेन और ऑड ईवन लागू करने की जरूरत पड़ेगी. उन्होंने कहा कि शुक्रवार(10 नवंबर) को दिल्ली सरकार की तरफ से दो प्रस्ताव सुप्रीम कोर्ट के सामने पेश किया जाएगा. इनमें एक आर्टिफिशियल रेन और दूसरा आड ईवन पर अध्ययन से संबंधित है.
#WATCH | Delhi Environment Minister Gopal Rai says "A positive impact of rainfall has been noticed on the AQI level. There has been an improvement in the AQI index…We are going to put forward to the Supreme Court our studies on the implementation of the Odd-Even scheme and the… pic.twitter.com/QggjRwX7qU
— ANI (@ANI) November 10, 2023
ये भी पढ़ें- Glenn Maxwell से कम नहीं ये बच्चा, एक पैर से क्या, लेटकर भी मारता है गगनचुंबी छक्के, देखें Video
गोपाल राय का बयान
गोपाल राय के अनुसार ऑड ईवन स्टडी रिपोर्ट में बताया गया है कि प्रदूषण की गंभीर समस्या के दौरान इसे दिल्ली में लागू करने पर कितना लाभ होता है. बता दें कि दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से प्रदूषण गंभीर श्रेणी में होने की कारण दिल्ली सरकार ने 6 नवंबर को ऑड ईवन लागू करने का ऐलान किया था. साथ ही आर्टिफिशियल रेन कराने की भी तैयारी है, लेकिन देर रात बारिश होने की वजह से दोनों मामले को अगले चरण के लिए रोका जा सकता है.
ये भी पढ़ें- Australia के लिए ‘अंगद’ बने Glenn Maxwell, एक पैर से जड़ा दोहरा शतक, लगाया रिकॉर्ड्स का अंबार
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.