Google की ये अपडेट है बड़ी कमाल की चीज़, ऐसे बचेंगे आपके लाखों रुपए

0

Google Update: अगर आप भी फेक कॉल्स और फ्रॉड कॉल्स से परेशान हैं तो ये खबर आपके लिए है. दरअसल गूगल भारत में एक ऐसा फीचर लेकर आ रहा है जिससे आप पहले ही ये जान लेंगे की ये काल फ्रॉड है या नही. हालाकि ये फीचर गूगल ने pixel 6 फोन के साथ पहले ही दे चुका है. लेकिन ये फीचर भारत में लॉन्च हनाही हुआ था. वहीं अब गूगल इसे भारत में लॉन्च करने जा रहा है. इसको लेकर हर तरफ खूब चर्चा भी तेज है.

क्या है खासियत

इस फीचर की खासियत ये है की कॉल आने पर ये फीचर बता देता है कि किसका कॉल आ रहा है. टेलीकॉम कंपनी या फिर स्कैम कॉल. इसका फायदा प्रोफेशनल और डेली यूजर्स दोनो उठा सकते हैं. वहीं घरेलू चीजों में भी ये फीचर काफी ज्यादा काम देने वाला है. अमेरिका समेत कुछ अन्य देशों में गूगल ने इसे pixel 6, pixel 7 aur pixel 8 में निकला था. वहां के यूजर्स इसका पिछले कुछ समय से काफी ज्यादा मजा ले रहें हैं. वहीं अब उम्मीद की जा रही है की भारत के यूजर्स भी इसका खूब मज़ा लेंगे.

ये भी पढ़ें:- Karnataka सरकार ने केंद्र पर लगाया पक्षपात का आरोप, गणतंत्र दिवस की झांकी को लेकर उठाए सवाल

ऐसे हुआ खुलासा

बता दें एक रेडिट यूजर ने इस फीचर के आने का खुलासा किया है. रेडिट पर किए अपने पोस्ट में उस यूजर ने बताया की AOSP 14 कस्टम ROM कर रहा है जिसे वह अपने OnePlus के फोन में इस्तेमाल कर रहा है. अपडेट के बाद उसे हिंदी और अंग्रेजी दोनों के उसे कॉल स्क्रेनिंग के दौरान देखने को मिला है. वहीं अगर ये फीचर भारत में लॉन्च होता है तो ये काफी बड़ी बात होगी. दरअसल भारत में फ्रॉड कॉल का शिकार काफी लोग होते आए गई. ऐसे में ये फीचर कही न कही इसे कम करने में काफी मदद करेगा.

ये भी पढ़ें:- Animal Movie हो गई बेहद सस्ती, बस इतने रुपए में देख सकेंगे थिएटर में मूवी

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.