Google ला रहा है ChatGPT का बाप, Gemini AI के नाम से लॉन्च करेगा नया सिस्टम, जानिए कैसे होगा अलग
Google Gemini AI System: पिछलें कुछ समय सें दुनिया भर में आर्टिफिशियल एजेंसी काफी ज्यादा चर्चा में है. इस दौरान कुछ कंपनी एआई से अपने काम को आसान कर रही है. गौरतलब है कि कुछ कंपनी एआई को लाने की तैयारी में भी है. वहीं इस कड़ी में गूगल अपना नया एआई सिस्टम लाने की तैयारी कर रहा है. इस एआई सिस्टम का नाम जेमिनी एआई रखा गया है. बताया जा रहा है कि गूगल अपने जेमिनी एआई से ओपन एआई के चैटजीपीटी को टक्कर देगा.
चैटजीपीटी से बेहतर परफॉर्मेंस देगा
गूगल के डीपमाइंड के सीईओ डेमिस हसाबिस की तरफ से अपने नए AI सिस्टम जेमिनी एआई की जानकारी दी. वहीं उन्होंने कहा कि गूगल का जेमिनी एआई पहले से मौजूद ओपन एआई के ChatGPT से बेहतर परफॉर्मेंस देगा. सीईओ का कहना है कि गूगल का आगामी एआई सिस्टम रिवॉल्यूशनरी है और अभी डेवलपिंग फेज में है. जानकारी दें कि इसको पूरा करने में कई महीनों का समय लग सकता है. इसके साथ ही इसे बनाने में करोड़ों में लागत लगने की संभावना है. बता दें कि है गूगल की ओर से जेनरेटिव AI में निवेश तेज कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें-NavIC: खत्म हो जाएगा अमेरिका का जीपीएस सिस्टम, इसरो लॉन्च करने जा रहा है भारत का स्वदेशी GPS
कई भाषाओं के साथ किया गया डेवलप
एक रिपोर्ट के अनुसार जेमिनी एआई को कई भाषाओं के कलेक्शन के साथ तैयार किया जा रहा है. बता दें कि इसमें सिर्फ अंग्रेजी या हिन्दी भाषा ही नहीं बल्कि कई अन्य रीजनल भाषाओं को भी जो़ड़ा जाएगा. जिस वजह सें ज्यादा से ज्यादा लोग इस टूल को इस्तेमाल कर सकेंगे.
ये भी पढ़ें- Asian Games: मेडल न जीतने पर भी खिलाड़ी होंगे मालामाल, हर प्रतिभागी को लखपति बनाएगी Odisha सरकार
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं