Google ला रहा है पासवर्ड की जगह Passkeys, जानें कैसे काम करेगा ये और क्या होगा फायदा?

0

Google Passkeys: जब भी हमें अपने स्मार्टफोन में कुछ सुरक्षित करना होता है तो हम पासवर्ड के जरिए यह सुनिश्चित कर लेते हैं कि हमारा कंटेंट अब सुरक्षित है. लेकिन अब यह तरीका जल्द ही पुराना हो सकता है और इसका कारण है Google का नया Google Passkeys सिस्टम. हाल ही में Google ने अपने ब्लॉग पोस्ट में जानकारी दी है कि अब यूजर्स को साइन इन करने के लिए पासवर्ड की जरूरत नहीं होगी, बल्कि वे Passkeys के जरिए यह काम आसानी से कर पाएंगे.

नोटिफिकेशन के जरिए दी जानकारी

गूगल नोटिफिकेशन के जरिए यूजर्स को पासकीज की जानकारी दे रहा है. गूगल की ओर से भेजे जा रहे नोटिफिकेशन को यूजर्स की ओर से सकारात्मक प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं. बता दें कि यूजर्स को भेजे जा रहे नोटिफिकेशन में पासकी बनाने का तरीका भी बताया जा रहा है.

Google Passkeys कैसे बनाएं?

Google Passkeys बनाने के लिए आपको g.co/passkeys पर जाना होगा. इसके बाद Create Passkeys का विकल्प आएगा. अगर आप इस पर क्लिक करेंगे तो आपके जीमेल पर अपने आप एक कोड भेजा जाएगा. यहां से अनुमति मिलने के बाद यहां दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए पासकी तैयार हो जाएगी. गूगल के ब्लॉग पोस्ट में दी गई जानकारी के मुताबिक, 64 प्रतिशत लोग ऐसे हैं जिन्हें पासवर्ड की तुलना में पासकी की सुविधा ज्यादा सुलभ लगती है. गूगल के बाय डिफॉल्ट लाए गए फीचर्स को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. बता दें, Passkeys की शुरुआत Google ने इसी साल मई महीने में की थी. इसमें फोन का डेटा पासवर्ड की तुलना में ज्यादा सुरक्षित हो जाता है. इसमें लॉगइन के लिए बार-बार निजी जानकारी नहीं देनी पड़ती है.

ये भी पढ़ें- फैंस से पड़ रही थी गाली Virat ने किया बचाव, Delhi में Naveen-Kohli की दोस्ती ने जीता फैंस का दिल

पासवर्ड और पासकी के बीच अंतर

ये दोनों शब्द एक-दूसरे से मिलते-जुलते लगते हैं लेकिन आपको इनके बीच का अंतर समझना चाहिए. पासकी एक ऐसा तरीका है जिसमें आपको बार-बार पासवर्ड डालने की जरूरत नहीं पड़ती है. क्योंकि यह बायोमेट्रिक्स पर आधारित है. जबकि पासवर्ड में हमें पिन, फेशियल रिकग्निशन या फिंगरप्रिंट सेंसर को दोबारा बनाना पड़ता है और जब भी हमें कहीं साइन करना होता है तो इसकी जरूरत पड़ती है.

ये भी पढ़ें- India-Pakistan मैच से Harsha Bhogle की छुट्टी, इस भयंकर बिमारी से जूझ रहे हैं स्टार कमेंटेटर

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.