IPhone का मजा अब Android Smartphone में मिलेगा, जानिए Google ला रहा है बड़ा अपडेट

0

Google Android Latest Features: Android सिस्टम में कई जबरदस्त फीचर्स गूगल ने पिछले कुछ समय में पेश किए हैं. वहीं अब प्रीमियम डिवाइस जैसे सैमसंग और लेटेस्ट iPhone फ़्लैगशिप के बीच एक जैसे फीचर्स मिलने लगे हैं. OS सिस्टम के मामले में तो दोनों लगभग समान हैं. एप्पल ने हाल ही में यूरोप के डीएमए के तहत थर्ड पार्टी ऐप स्टोर ओपन कर दिया है. वहीं Google ने भी प्ले स्टोर की सिक्योरिटी पहले से बढ़ा दी है.

रेगुलर कॉल सूची में दिखेंगे सभी कॉल्स

बता दें कि, पिछले हफ्ते गूगल ने रूट किए गए एंड्राइड डिवाइस से मैसेजिंग पर रोक लगाई थी. इससे पहले एप्पल जैसे सैटकॉम SOS फीचर पर गूगल को काम करते हुए स्पॉट किया गया था. जिसके कुछ स्क्रीनशॉट भी लीक हुए थे और अब कहा जा रहा है कि कंपनी इन दिनों एक और फीचर पर काम कर रही है जो आईफोन में पहले से मौजूद है. जिसका मतलब है कि कंपनी व्हाट्सएप या फेसटाइम वॉयस या वीडियो कॉल हिस्ट्री को भी रेगुलर कॉल लिस्ट में दिखाने की तैयारी कर रही है.

ये भी पढ़ें: Arjun Tendulkar की खतरनाक यॉर्कर पर ईशान किशन हुए ढेर, MI ने वायरल किया Video

एप्पल की तर्ज पर गूगल

बता दें कि, गूगल अब एप्पल की राह पर चल रहा है. लेटेस्ट गूगल फोन के एक बीटा अपडेट में कॉलर लिस्ट में व्हाट्सएप कॉल दिख रहे हैं. जो बिल्कुल एप्पल के आईफोन की तरह है. यह नया अपडेट एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड कॉल ऑफर करेगा जो एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड मैसेजिंग जितनी ही सिक्योर होगा. आप बिना चिंता के किसी को भी कॉल कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें:- Aadhaar Card को अपडेट करने की अवधि बढ़ी, जानिए कैसे घर बैठे ऑनलाइन हो जाएगा काम

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.