पत्रकारों का काम आसान करेगा Google AI, कुछ ही मिनटों में लिखेगा आर्टिकल्स और खबरें
आजकल AI टूल्स का काम तेजी से बढ़ता जा रहा है। गूगल कुछ ऐसे AI टूल्स पर काम कर रहा है। जो खास तौर पर न्यूज कंपनियों, एजेंसियों और पत्रकारों की मदद करेगा। इस टूल को Internally Genesis नाम दिया गया है। जो उस काम को फाइनल रोलआउट में बदल सकता है। जब कहीं कोई घटना घटी हो जाती है। और पत्रकार दूसरी खबरें लिखने में व्यस्त रहता है। तो अब उस नई घटना को लिखने का काम गूगल का नया AI टूल करेगा। यानि कि खबरें, फीचर या दूसरा कोई आर्टिकल जिसे तुरंत लिखना है। तो गूगल द्वारा जेनेरेट किया जाने वाला AI टूल ये काम करेगा। फिलहाल, कंपनी इस टूल को लांच करने से पहले टेस्टिंग कर रही है। जो विशेषरूप से न्यूज कंपनियों और पत्रकारों की मदद करने के लिए बनाया जा रहा है। गूगल पहले इन टूल्स को अमेरिका में स्थित बड़ी समाचार कंपनियों को प्रयोग के लिए उपलब्ध करवाएगा।
ये भी पढ़े: शिंदे सरकार ने मुंबई में की स्कूलों की छुट्टी, लगातार बरसात से परेशान है मुंबईकर
फायदे और नुकसान दोनों
इस नए टूल से परिचित तीन लोगों में से एक ने बताया, कि Google का मानना है। कि इस टूल से पत्रकारों और न्यूज कंपनियों को खबरें लिखने में मदद मिलेगी। और यह एक प्रकार से निजी सहायक के रूप में काम करेगा। वहीं, दूसरी तरफ लंबे समय से पत्रकारिता के Professor और मीडिया Commentator जेफ जार्विस ने कहा, कि Google के नए AI टूल के फायदे और नुकसान दोनों है।
ये भी पढ़े: लगभग 30 साल पहले गुमनाम शहर दुबई के पास इतना पैसा कहां से आया
कंपनियां कर रही है विचार
AI का प्रयोग करने पर मीडिया और टेक्नोलॉजी कंपनियों के बीच लगातार चर्चाएं हो रही है। देश की बड़ी कंपनियां जैसे टाइम्स, इनसाइडर और एनपीआर ने अपने कर्मचारियों को AI का प्रयोग करने के लिए सूचित किया है। कि वे खबरें लिखने के लिए इन टूल्स का प्रयोग कर सकते हैं। ताकि इस चीज के बारे में पता लगाया जा सकें। कि यह सही से काम कर पाता है, या नहीं। साथ ही क्या लूप-होल्स हैं। इनके बारे में भी पता लगाया जा सकता है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।