आधुनिक युग से दुनिया को जोड़ने वाले Google का 25वां जन्मदिन, Sundar Pichai ने शेयर किया ट्वीट

0

25 Years Of Google: आज के इस आधुनिक दौर में मानव समाज जिस पर सबसे अधिक निर्भर है और भरोसा है वो है गूगल. बता दें कि आज सबके भरोसे वाला सर्च इंजन गूगल 25 साल का हो गया है. इस विशेष वक्त पर कपंनी ने हमेशा की तरह एक अनोखा डूडल बनाया है. दरअसल दुनिया में हर खास दिन के दिन गूगल अपने लोगो को डूडल में बदल देता है. इस बार गूगल ने अपने जन्मदिन पर ‘Google’ शब्द में ‘OO’ की जगह ’25’ अक्षर के साथ समाप्त हो रहा है.

गूगल का शानदार सफर

बता दें कि लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन के द्वारा गूगल की स्थापना सितंबर 1998 में एक पीएचडी प्रोजेक्ट के हिस्से के रूप में की गई थी. दरअसल दोनों ने 1995 में इस फर्म के बारे में सोचा था. जिसके बाद उन्होंने कथित तौर पर एक खोज इंजन साल 1996 तक बनाया था. जिसे शुरुआत में बैकरब कहा जाता था, जो व्यक्तिगत वेब पेजों के महत्व को निर्धारित करने के लिए लिंक का उपयोग करता था.

वहीं साल 1998 के बाद से बहुत कुछ बदल गया है, जिसमें आज के डूडल में देखा गया गूगल का लोगो भी शामिल है. परंतु अब तक गूगल का मिशन विश्व की सभी जानकारियों को व्यवस्थित करना और इसे सार्वभौमिक रूप से सुलभ और उपयोगी बनाना.

ये भी पढ़ें- चीन में भारतीय छोरियों ने मचाया धमाल, Asian Games में अब तक 4 गोल्ड मेडल पर जमाया कब्जा

बदला जा चुका है गूगल का जन्मतिथि

गौरतलब है कि पूरी दुनिया के अरबों लोग किसी को खोजने, एक दूसरे के साथ जुड़ने और काम करने के लिए सर्च इंजन का सहारा लेते है. इतना ही नहीं इनसब के अलावा खेलने और बहुत कुछ करने के लिए भी गूगल का इस्तेमाल लोगों के द्वारा किया जाता है. वहीं गूगल के डूडल ब्लॉग में कहा गया है कि ‘पिछले 25 सालों से हमारे साथ विकसित होने के लिए शुक्रिया. हम यह देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकते कि भविष्य हमें कहां ले जाता है. गौरतलब है कि Google की स्थापना मूल रूप से 4 सितंबर 1998 को की गई थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक 2005 में, कंपनी ने जन्मतिथि को बदलकर 27 सितंबर कर दिया गया था. इसके पीछे वजह थी उन पृष्ठों की रिकॉर्ड संख्या की घोषणा के साथ मेल खा सके जिन्हें खोज इंजन अनुक्रमित कर रहा था.

ये भी पढ़ें- BJP में शामिल होने वाली हैं Kangana Ranaut! कहा- नए सिरे से शुरू करना है करियर

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.