UP-Bihar के लोगों के लिए खुशखबरी, छठ पर्व पर चलेंगी 4 स्पेशल ट्रेनें, शेड्यूल जारी

0

Festival Special Train: दिवाली और छठ पूजा पर घर जाने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है. रेलवे ने 4 पूजा स्पेशल ट्रेने चलाने का फैसला किया है. ट्रेन कहां से कहां तक जाएंगी और रास्ते में किन-किन जंक्शन पर रुकेगी? ट्रेन के रवाना होने और वापस आने की टाइमिंग क्या रहेगी, इसका शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है. रेलवे आनंद विहार-पटना, वाराणसी-माता वैष्णो देवी, लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बनारस और पुणे-गोरखपुर के बीच ट्रेनें चलेगी. इन ट्रेनों में रिजर्वेशन की सुविधा भी उपलब्ध है. यात्री समय रहते बुकिंग कराकर लाभ ले सकते हैं.

ट्रेन नंबर 02391/02392- 6 चक्कर लगाएगी

ट्रेन नंबर 02391/02392 पटना जंक्शन-आनंद विहार टर्मिनल–पटना सुपरफास्ट स्पेशल 6 चक्कर लगाएगी. ट्रेन नंबर 02391 पटना से आनंद विहार के लिए हर शनिवार को चलेगी और यह 25 नवंबर से 9 दिसंबर तक के लिए शेड्यूल है. ट्रेन नंबर 02392 आनंद विहार टर्मिनल से पटना वापस आएगी, जो प्रत्येक रविवार को रात के 11:30 बजे चलेगी और अगले दिन शाम 5:20 बजे पटना पहुंचेगी. यह ट्रेन 26 नवंबर से 10 दिसंबर तक के लिए शेड्यूल है. यह ट्रेन अपने रूट पर दोनों साइडों में दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज और कानपुर सेंट्रल स्टेशनों पर रुकेगी.

ये भी पढ़ें- Salman Khan ने शेयर किया Emraan Hashmi का डैशिंग लुक, लिखा- Tiger 3 में आतिश करेगा आतिशबाजी

ट्रेन नंबर 01053 – प्रत्येक सोमवार को चलेगी

ट्रेन नंबर 01053 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बनारस 27 नवंबर से प्रत्येक सोमवार को चलेगी. ट्रेन नंबर 01053 बनारस-लोकमान्य तिलक टर्मिनस 17 अक्तूबर से 28 नवंबर प्रत्येक मंगलवार के लिए शेड्यूल है. ट्रेन नंबर 01431/01432 पुणे-गोरखपुर-पुणे के बीच दौड़ेगी. ट्रेन नंबर 01431 पुणे-गोरखपुर सुपरफास्ट स्पेशल 20 अक्तूबर से एक दिसंबर के लिए शेड्यूल है. यह प्रत्येक शुक्रवार को पुणे से चलेगी. ट्रेन नंबर 01053 गोरखपुर-पुणे सुपरफास्ट लौटने में हर शनिवार को गोरखपुर से रात साढ़े 11 बजे चलेगी. यह 21 अक्तूबर से 2 दिसंबर के समयावधि लिए शेड्यूल है. ट्रेन रास्ते में दोनों साइड में अहमदनगर, बेलापुर, कोपरगांव, मनमाड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, भोपाल, बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई, उरई, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ चारबाग, गोंडा, मनकापुर, बस्ती और खलीलाबाद स्टेशनों पर रुकेगी.

दोनों ट्रेन इन – इन जंक्शन पर रुकेगी

रेलवे ने वैष्णो देवी स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला भी लिया है. माता वैष्णो देवी कटड़ा-वाराणसी, श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा- स्पेशल ट्रेन चलेगी. ट्रेन नंबर 04610 कटड़ा-वाराणसी स्पेशल 20 अक्तूबर समयावधि के लिए शेड्यूल है. ट्रेन नंबर 04609 वाराणसी-कटरा स्पेशल 18 और 22 अक्टूबर के लिए शेड्यूल है. ट्रेन दोनों साइडों में शहीद कैप्टन तुषार महाजन (ऊधमपुर), जम्मू तवी, पठानकोट कैंट, जालंधर कैंट, लुधियाना, अंबाला कैंट, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ और सुल्तानपुर स्टेशनों पर रुकेगी.

ये भी पढ़ें- CM Bhupesh Baghel का भाजपा पर हमला, अमित शाह और रमन सिंह को बताया हिन्दू विरोधी

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.