2023 World Cup से पहले इंग्लैंड के लिए अच्छी खबर, पूरी तरह फिट हुए तेज गेंदबाज Jofra Archer

0

World Cup 2023: आगामी 2023 क्रिकेट विश्वकप का आयोजन अक्टूबर-नवंबर में भारतीय सरजमीं पर होने वाला है। इसी बीच इंग्लैंड की टीम के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। जिसमें टीम के स्टार गेंदबाज जोफ्रा आर्चर अपनी चोट से वापसी करके फिर से फिट हो चुके हैं। 5 अक्टूबर से आगामी वनडे वर्ल्ड कप का आगाज़ होगा। इस बार क्रिकेट के महाकुंभ में कुल 10 टीमें हिस्सा लेंगी। इस साल होने वाला वनडे विश्वकप राउंड रॉबिन फॉर्मेट में खेला जाएगा। इंग्लैंड की टीम आगामी विश्वकप का आगाज न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से शुरूआत करेगी।

2019 में जोफ्रा आर्चर का कमाल

इंग्लैंड की टीम ने अपने घरेलू सरजमीं पर 2019 वनडे विश्वकप जीतकर चैंपियन बनी थी। जोफ्रा आर्चर ने उस टूर्नामेंट में 20 विकेट हासिल करके इंग्लैंड को विश्वकप जीताने में अहम भूमिका निभाई थी। बताया जा रहा है, कि पिछले काफी समय से जोफ्रा आर्चर कोहनी की चोट से परेशान थे। जिसके कारण वह 2019 के बाद से निरंतर क्रिकेट नहीं खेल पाए है।

ये भी पढ़ें: भारत का इकलौता सैनिक जिसका बना है मंदिरचीनी सैनिक भी देते हैं सम्मानजानें क्या है उनकी दिलचस्प कहानी

2023 आईपीएल के बीच में लौटे स्वदेश

जोफ्रा आर्चर ने 2023 के आईपीएल अभियान की शुरूआत मुंबई इंडियंस के साथ की थी। जिसमें वह 5 मैचों में कुल 2 ही विकेट ले पाए थे। आईपीएल के दौरान जौफ्रा आर्चर पूरी तरह अपनी चोट से वापसी नहीं कर पाये थे। जिसके कारण वह बीच में ही स्वदेश लौट गए थे।

इंग्लैंड के विश्वकप के मैच

इंग्लैंड अपना पहला मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 अक्टूबर से अहमदाबाद में खेल के साथ अपने अभियान की शुरूआत करेगी। भारतीय  समयानुसार इंग्लैंड के सभी मैच दोपहर 2 बजे से शुरू होंगे। वहीं, दूसरा मैच बांग्लादेश ,तीसरा मैच अफगानिस्तान, चौथा मैच क्वालिफायर टीम के साथ, पांचवा मैच 29 अक्टूबर को भारत के खिलाफ लखनऊ में खेलेंगी। वहीं लीग स्टेज का आखिरी मैच इंग्लैंड पाकिस्तान के खिलाफ 12 नवंबर को खेलेगी।

ये भी पढ़ें: Ashes 2023: पांचवें टेस्ट के लिए England टीम का ऐलान, 40 साल के James Anderson को फिर मिला मौका

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप

हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.