CM Arvind Kejriwal और LG VK Saxena की दिल्लीवासियों को खुशखबरी, 400 नई EV बसों को दिखाई हरी झंडी
EV Buses in Delhi: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने दिल्लीवासियों को बड़ी खुशखबरी दी है। टिकाऊ और पर्यावरण-अनुकूल शहरी परिवहन की दिशा में कदम बढ़ाते हुए मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में 400 नई इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाई। इसके साथ, दिल्ली में अब कुल मिलाकर 800 इलेक्ट्रिक बसें हैं, इन नई बसों के आने के बाद दिल्ली सबसे अधिक इलैक्ट्रिक बसों वाला भारतीय शहर बन गया है। दिल्ली सरकार ने कुल 1,500 इलेक्ट्रिक बसों का ऑर्डर दिया है, जिनमें से 921 बसों को फास्टर एडॉप्शन एंड मैन्युफैक्चरिंग ऑफ हाइब्रिड एंड इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (FAME) योजना के तहत सब्सिडी मिली है। 12 वर्षों में इन 921 बसों की परिचालन लागत 4,091 करोड़ रुपये अनुमानित है, जिसमें केंद्र सरकार FAME सब्सिडी के रूप में 417 करोड़ रुपये प्रदान करती है, जबकि दिल्ली सरकार 3,674 करोड़ रुपये का खर्च वहन करती है।
बसों के संचालन के बाद केजरीवाल का बयान
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, “अब दिल्ली की सड़कों पर कुल 800 इलेक्ट्रिक बसें हैं, जो देश में सबसे ज्यादा है। हमारा लक्ष्य 2025 के अंत तक दिल्ली में कुल 8,000 इलेक्ट्रिक बसें लाने का है। उस समय और भी बसें होंगी।” दिल्ली में 10,000 से अधिक बसें हैं, जिनमें से 80% इलेक्ट्रिक बसें होंगी।
माननीय उपराज्यपाल महोदय के साथ मिलकर आज 400 नई इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाकर दिल्ली की जनता को सौंपा। ये बसें सब्सिडी स्कीम की 921 बसों में शामिल हैं, जिनके लिए केंद्र सरकार की तरफ़ से 417 करोड़ की सब्सिडी दी गई है और दिल्ली सरकार 3674 करोड़ रुपए खर्च करेगी।
दिल्ली की… pic.twitter.com/mYA8Uw22hA
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) September 5, 2023
ये भी पढ़ें- Jailor के सफलता के बाद मालदीव में दिखी Tamannaah Bhatia, समंदर किनारे बिकनी पहने वीडियो वायरल
बसें आधुनिक सेवाओं से पूरी तरह सुसज्जित
400 नई इलैक्ट्रिक बसों को शामिल करने के बाद परिवहन विभाग ने बताया, कि दिल्ली की सभी बसें यात्री आराम और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह से सुविधाओं से सुसज्जित हैं। इन्हें सुलभ, किफायती, टिकाऊ, स्मार्ट और सुरक्षित बनाने के लिए डिज़ाइन किया गया है। ये इलेक्ट्रिक बसें दिव्यांगों के लिए डिज़ाइन की गई हैं, एयर कंडीशनिंग वाली लो-फ्लोर बसें सभी के लिए सुलभ हैं।
ये भी पढ़ें- Adil Khan Durrani पर एक्शन लेने के मूड में Rakhi Sawant, वकील ने कहा- “दुर्रानी के खिलाफ करेंगे मानहानि का मुकदमा”
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.