Chrome यूजर्स के लिए खुशखबरी! Google ने की नए वर्जन की घोषणा; जानें कौन- कौन से फीचर्स हुए एड
New beta version of Chrome: आप गूगल के वेब ब्राउजर क्रोम का यूज करते हैं तो ये नया अपडेट आपके काम आ सकता है. हालांकि, गूगल के द्वारा हाल ही में क्रोम 118 अपडेट का ग्लोबल रोल आउट पूरा किया है. इसके साथ ही कंपनी ने क्रोम के नए वर्जन को लेकर भी घोषणा किया है.कंपनी ने क्रोम 119 बीटा अपडेट को उपभोक्ता के लिए पेश किया है. क्रोम 119 बीटा अपडेट को कुछ नए बदलावों और फीचर्स के साथ मार्केट में उतारा गया है. अच्छी खबर ये है कि गूगल क्रोम 119 अपडेट का स्टेबल वर्जन बहुत जल्द रिलीज किया जा सकता है.
टैब ग्रुप सेव फीचर और सिंक फीचर हुए एड
गूगल बीटा टेस्टिंग के साथ टैब ग्रुप सेव फीचर और सिंक फीचर को लेकर कुछ दिनो से काम कर रहा था. वहीं नए अपडेट के साथ कंपनी ने उपभोक्ता के लिए यह सुविधा पेश कर दी है. हालांकि, इस फीचर को मैन्यूअली इनेबल करने की आवश्यकता होगी. क्रोम के आईओएस बीटा अपडेट के साथ यूजर्स को अलग-अलग डिवाइस का यूज करने पर भी ब्राउजिंग जारी रखने की सुविध मिलता है. इस अपडेट के साथ क्रोम में यूजर्स को अब पुराने डिवाइस में टैब्स को खोलने का वन क्लिक बटन भी मिल रहा है.
ये भी पढ़ें- Chhattisgarh चुनाव को लेकर BJP ने जारी किया दूसरी सूची, 3 सांसदों के अलावा कई चौंकाने वाले नाम
बेहतर होगी टैब मैनेजमेंट की सुविधा
क्रोम 119 अपडेट के साथ कैनरी वर्जन में टैब मैनेजमेंट का एक फीचर भी एड किया गया है. हालांकि, इस नए फीचर को लेकर अभी तक कुछ इम्पोटेंट इनफार्मेशन सामने नहीं आई हैं. माना जा रहा है कि यूजर को बहुत सारे ओपन टैब्स को इस फीचर के साथ मैनेज करना आसान होगा. इस नए फीचर को टैब्स में दांयी या बांयी ओर कहीं भी रखा जा सकता है. नया फीचर टैब स्विचर के बिकल्प के पास नजर आ सकता है.
ये भी पढ़ें- चुनावी तारीख के ऐलान के बाद BJP ने जारी किया चौथी सूची, Shivraj ने आलाकमान का जताया आभार
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.