Gold-Silver Rate Today: सोना खरीदने वालों को बजट से बड़ी राहत मिली है। दरअसल केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में सोने और चांदी पर बेसिक कस्टम ड्यूटी को 10% से घटाकर 5% कर दिया। इसके अलावा एग्री सेस 5% से घटाकर 1% कर दिया गया है। इस तरह कुल कस्टम ड्यूटी 15 फीसदी से घटकर 6 फीसदी रह गई है। जानकार मान रहे हैं कि सरकार के इस कदम आने वाले समय में सोने की कीमतों में कमी आएगी, जिसकी झलक बजट वाले दिन दिख गई है। जो सोना 74-75 हजार रु पर चल रहा था, वो बजट वाले दिन मंगलवार को 70000 रु के नीचे आ गया।
गोल्ड पर लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन टैक्स को भी 12.5% तक घटाया दिया गया है। इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट के अनुसार मंगलवार को सोने के दाम 73218 रु के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 3616 रु घटकर 69602 रु पर आ गए। वहीं चांदी का रेट 88196 रु के मुकाबले 3277 रु गिरकर 84919 रु पर आ गया। आगे जानिए अपने शहर के सोना-चांदी के ताजा रेट।
गोल्ड निवेशकों के लिए बड़ा ऐलान
बजट में गोल्ड निवेशकों के लिए लॉन्ग टर्म की अवधि को 36 महीने से घटाकर 24 महीने कर दिया गया है। वहीं लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन टैक्स को 20 प्रतिशत से घटाकर 12.5 प्रतिशत कर दिया गया है। जानकार मान रहे हैं कि इसके फैसले के असाला बेसिक ड्यूटी और एग्री सेस घटाने का असर आने वाले समय में आम लोगों पर पड़ेगा।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें, आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।