Israel-Hamas युद्ध का असर सोने-चांदी की कीमतों पर, तेजी से बढ़ रही है मांग

0

Gold-Silver Price Hike:  इजराइल और गाजा में युद्ध का असर अब सोने-चांदी के बाजार पर भी दिखने लगा है. घोषणा के बाद से बाजार में सोने की मांग तेजी से बढ़ी है, जिसके कारण सोने का प्रीमियम 700 रुपये से बढ़कर 2000 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. पहले यह 1300 रुपये प्रति 10 ग्राम था. यह प्रीमियम इतनी तेजी से बढ़ा है कि कुछ जगहों पर सर्राफा डीलरों को सोना बेचने से मना कर दिया गया है. आपको बता दें कि हमास के आतंकियों ने शनिवार तड़के इजराइल पर बड़ी संख्या में रॉकेट दागे. जिसके बाद इजराइल की ओर से भी जवाबी कार्रवाई की गई. जिसमें अब तक 500 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. 3000 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं.

नेतन्याहू की हमलावरों को चेतावनी 

आपको बताते चलें कि हमास के लड़ाकों ने इजरायली सीमा में घुसपैठ कर हमले को अंजाम दिया. इसके बाद इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने युद्ध की ऐलन कर दी. उन्होंने ये भी कहा कि दुश्मन को भारी कीमत चुकानी होगी. इजरायल ने फिलिस्तिन के खिलाफ ऑपरेशन आयरन स्वोर्ड्स लॉन्च किया है. नेतन्याहू ने टेलीविजन पर अपने संबोधन में कहा कि हमास ऐसी कीमत चुकाएगा, जैसा उसने कभी सोचा भी न होगा.

ये भी पढ़ें- IND Vs AUS: फिरकी के फेर फंसा Australia महज 199 रनों पर सिमटा, Jadeja ने लिए 3 विकेट

इजराइल और गाजा वार का असर

इजराइल और गाजा में युद्ध का असर अब गोल्ड और सिल्वर के बाजार पर भी दिखने लगा है. नगद बाजार में गोल्ड की मांग तेजी से बढ़ी है. जिस कारण सोना और चाँदी का प्रीमियम तेजी से बढ़ा है. गोल्ड का प्रीमियम 700 रुपये बढ़कर 2000 रुपये प्रति 10 ग्राम हो चुका है. पहले यह 1300 रुपये प्रति 10 ग्राम था. यह प्रीमियम इतना फास्ट बढ़ा है कि कुछ जगहों पर सर्राफा डीलरों को सोना बेचने से मना कर दिया गया है.

वहीं सिल्वर की बात करे तो  प्रीमियम 1000 रुपये प्रति 1 किलो बढ़कर 3500 रुपये प्रति 1 kg हो गया है. पहले यह 2500 प्रति 1 किलो था. इन दोनों धातुओं के प्रीमियम में तेज बढ़ोतरी इस बात की ओर इशारा है कि गोल्ड और चांदी की कीमत में तेजी आ सकती है.

ये भी पढ़ें- Israel में फंसी एक्ट्रेस Nushrratt Bharuccha सकुशल लौटीं घर, सामने आई पहली झलक

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.