Gold Price Today: सोने-चांदी में भारी गिरावट, 2020 के रिकॉर्ड के पास तक पहुंचा सोना, खरीदने का सही समय

0

Gold Price Today: अगले महीने होली का त्यौहार (Festival) आने वाला है. शादियों का सीजीन भी नजदीक है. जिसके मद्दे नजर अगर आपको सोने (Gold) के जेवर खरीदना है तो ये एक अच्छा समय खरीदने का. क्योंकि आपको इससे सस्ता सोना दोबारा नहीं मिलेगा.

सोना-चांदी में भारी गिरावट
प‍िछले कुछ द‍िनों र‍िकॉर्ड कीमत पर पहुंचने के बाद सोने (Gold) और चांदी (Silver) की कीमत में अब भारी ग‍िरावट (Lowest) आने लगी है. दोनों की रेट इतनी गर गई है कि अब वे पुराने स्‍तर पर पहुंच गए हैं. सोना इस समय इतना गिर गया है कि वे अगस्‍त 2020 में बनाए गए र‍िकॉर्ड लेवल (Record Level) के पास आ गया है. आपको बता दें कि शाद‍ियों (Marriage) के सीजन नजदीक आ रहे हैं. जिसके लिए लोग सोने-चांदी के जेवरात खरीदते हैं. उन लोगों के लिए ये एक सही समय है सोना-चांदी (Gold-Silver) खरीदने के लिए. लेकिन उन्हे इसे खरीदने में जल्दी करनी होगी. क्योंकि जानकारों का कहना है क‍ि आने वाले समय में सोने-चांदी (Gold-Silver) दोनों की रेट (Price) में तेजी देखने को मिलेगी.

56 हजार से नीचे तक गया सोना
मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में गुरुवार को सोने और चांदी के प्राइज (Silver Price) में बड़ी ग‍िरावट देखने को मिली. दरअसल लगभग ढाई हफ्ते पहले सोने की कीमत 58,000 के करीब पहुचने वाली थी. वहीं अब इसकी कीमत 56,000 से भी नीचे आ गई है.

24 कैरेट 56,197 रुपये प्रति 10 ग्राम

सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने-चांदी (Gold-Silver) दोनों के रेट में भारी ग‍िरावट देखने को मिली. गुरुवार को जारी कीमत के अनुसार 24 कैरेट गोल्‍ड (24 carat gold) ग‍िरकर 56,197 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम के स्‍तर पर पहुंच गया है. वहीं चांदी के रेट (Silver Price) में भी ग‍िरावट देखने को मिली जिसके चलते चांदी ग‍िरकर 65,293 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर पहुंच गई.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.