Gold Price: सोना खरीदने का सही समय, इस साल के रिकॉर्ड हाई से सस्ता चल रहा सोना, जानिए क्या चल रही कीमत

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन IBJA के मुताबिक. इस ही साल 2 फरवरी को सोना रिकॉर्ड हाई पर था. जहां उसके भाव 58,882 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल तक पहुंच गए थे. लेकिन मौजूद समय में सोने के भाव 55,888 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर है. मतलब दोनों की रेट के बीच 2994 का अंतर है. यानी इस समय गोल्ड पहले के मुकाबले 2994 रुपये सस्ता मिल रहा है.

0

Gold Price: अगर आप सोना (Gold) खरीदना चाहते हैं तो ये एक अच्छा मौका है सोना खरीदने का मात्र 33000 रुपये में गोल्ड ज्वैलरी खरीद सकते हैं. वैसे तो MCX पर सोने और चांदी (Silver) की कीमतों (Price) में तेजी देखने को मिल रही है. बावजूद इसके गोल्ड रिकॉर्ड हाई (Gold Record High) से करीब 3000 रुपये सस्ता चल रहा है. आइए बताते हैं आज मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने (Gold) का भाव क्या है.

सोना खरीदने का सही समय

आमतौर पर गोल्ड (Gold) पांच अलग-अलग कैरेट में मिलता है. जिसमें सबसे शुद्ध 24 कैरेट (24 Carat), उससे कम 23 कैरेट (23 Carat), उससे कम 22 कैरेट (22 Carat), फिर 18 कैरेट (18 Carat) और फिर 14 कैरेट (14 Carat) शामिल है. मौजूदा समय में 14 कैरेट (14 Carat) वाले गोल्ड (Gold) का भाव 32,820 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर है. मतलब आप 14 कैरेट गोल्ड (14 Carat) करीब 33,000 रुपये प्रति 10 ग्राम में खरीद सकते हैं.

3 हजार रुपये सस्ता मिल रहा सोना

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक. इस ही साल 2 फरवरी को सोना रिकॉर्ड हाई (Gold High Price) पर था. जहां उसके भाव 58,882 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल तक पहुंच गए थे. लेकिन मौजूद समय में सोने (Gold) के भाव 55,888 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर है. मतलब दोनों की रेट के बीच 2994 का अंतर है. यानी इस समय गोल्ड (Gold) पहले के मुकाबले 2994 रुपये सस्ता मिल रहा है.

सोना खरीदते समय रखें ये ध्यान

खरीदने से पहले एक चीज का अवश्य ध्यान दें कि मार्केट में सोने की खरीदारी करते समय हॉलमार्क देखकर ही गोल्ड (Gold) खरीदें. सोनी की क्वालिटी को जांचने के लिए आप ‘BIS Care app’ का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.