Blenheim Palace से रातों रात चोरी हुआ Gold commode, 4 चोरों पर आरोप, 4 साल बाद आया अपडेट

0

Gold Toilet: आज सोशल मीडिया के युग में आप कई अजीबो-गरीब चीजों को देखते और उनके बारे में सुनते रहते हैं, लेकिन क्या आपने कभी सोने के टॉयलेट के बारे में सुना है? अगर नहीं, तो शायद आज से चार साल पहले यानी साल 2019 के दौरान आपने चर्चिल के महल में मौजूद गोल्ड टॉयलेट के बारे में सुना होगा, जो रातोंरात चोरी हो गया था. बता दें कि ब्रिटिश युद्धकालीन नेता विंस्टन चर्चिल के जन्म स्थल ब्लेनहेम पैलेस से सोने का बना टॉयलेट साल 2019 में चोरी हो गया था, जिसमें अब एक नई जानकारी सामने आई है.

4 लोगों पर लगा आपराधिक आरोप

मेट्रो की रिपोर्ट के अनुसार ब्लेनहेम महल से एक सोने का टॉयलेट चोरी हो गया था. क्राउन प्रॉसिक्यूशन सर्विस द्वारा सोमवार (6 नवंबर) को 18 कैरेट से बने गोल्ड टॉयलेट चोरी के संबंध में 4 लोगों पर आरोप लगाया गया है. बताया जा रहा है कि चोरी के मामले में 35 से 39 वर्ष के चार लोगों के खिलाफ आपराधिक आरोप लगाया गया हैं. इन 4 लोगों पर चोरी और आपराधिक संपत्ति हस्तांतरित करने की साजिश का भी आरोप लगाया गया है.

ये भी पढ़ें- “15 साल के करियर में कभी नही देखा…”, Angelo Mathews ने ICC को सौंपे सबूत, ‘टाइम आउट’ दिए जाने पर हंगामा

पुलिस ने सबूतों की फाइल सौंपी

इसी सोने के टॉयलेट की कीमत 4.8 मिलियन पाउंड ($5.95 मिलियन) है. जानकर हैरानी हो सकती है कि चोरी से पहले प्रदर्शनी में आने वाले विजिटर्स शौचालय का यूज करने के लिए 3 मिनट की अपॉइंटमेंट बुक कर सकते थे. बता दें कि अब तक चोरी के विषय में किसी पर आरोप नहीं लगाया गया था, लेकिन पुलिस ने क्राउन प्रॉसिक्यूशन सर्विस को सबूतों की एक फाइल सौंपी है. जिसके जरिए मामले में चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें- अजीबोगरीब तरीके से Timed Out हुए Angelo Mathews, बने पहले खिलाड़ी, जानें क्या है पूरा मामला

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.