Go First: बजट एयरलाइन के बारे में आप जब भी सोचते होंगे आपको गो फर्स्ट की सेवाएं याद आती होगी. वहीं अब दिवालिया हो चुकी गो फर्स्ट को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. समाचार एजेंसी रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक दिवालिया कंपनी के एयरलाइंस को खरीदने के लिए स्पाइसजेट के सीएमडी अजय सिंह ने अपनी बोले में इज़ाफा किया है. हालाकि उनकी ये बोली गो फर्स्ट को लोन देने वालो कंपनियों की उम्मीदों से काफी ज्यादा काम है.
बढ़ाई बोली की रकम
सस्ती एयरलाइन सेवा प्रदान करने वाली एयरलाइन गो फर्स्ट को खरीदने के लिए स्पाइसजेट के मैनेजिंग डायरेक्टर अजय सिंह ने बिजी बि एयरलाइंस के साथ मिलकर अपनी बोली में बढ़ोतरी की गई. खबरों की माने तो उन्होंने अपनी बोली में 100 से 150 करोड़ रुपए का इजाफा किया है. जानकारी के मुताबिक पहले इनकी बोली 1600 करोड़ रुपए की थी, लेकिन बैंकों के सिफारिश के बाद से इन्होंने इसमें इज़ाफा करते हुए 100 से 150 करोड़ बढ़ाया है.
ये भी पढ़ें:- WPL से भी काम है PSL की पराइज मनी, IPL का सुन बेहोश हो जायेंगे पाकिस्तानी
बैंक ने किया था आग्रह
बता दें पिछले साल मई के महीने में ही सस्ती सेवा प्रदान करने वाली एयरलाइन कंपनी गो फर्स्ट ने NCLT में दिवालिया होने की अर्जी लगाई थी. इसके बाद ही कंपनी को दिवालिया प्रक्रिया के तहत दो बोलियां मिली थी. पहली बोली स्पाइसजेट के सीएमडी अजय सिंह ने लगाई तो दूसरी बोली शारजाह की स्काई वन एयरवेज ने लगाई थी. दरअसल दोनो ही द्वारा लगाई गई बोली बैंक के उम्मोदों से कई गुना कम थी, ऐसे में बैंक ने उन्हे इसमें इज़ाफा करने का आग्रह किया था.
ये भी पढ़ें:- राहुल गांधी के शक्ति वाले बयान से Dimple Yadav ने किया किनारा, कहा ये प्रधानमंत्री और…
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.